Flight Engineer Kya Hai | Flight Engineer Kaise Bane | What to do to Become a फ्लाइट इंजीनियर? फ्लाइट इंजीनियर के लिए Qualification, Skills, Career Scope, Work, Salary – इस लेख में आप फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने? बनने के लिए क्या करें, इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे.
दोस्तों अधिकतर युवा आसमान में उड़ने की ख्वाहिश देखते हैं. इसलिए वे एरोप्लेन (Aeroplane) में पायलट या हेलिकॉप्टर (Helicopter) चलाने में अधिक दिलचस्पी रखते हैं. लेकिन कुछ युवा ज्यादातर ऐसे होते हैं जो फ्लाइट इंजीनियर बनने में रूचि रखते हैं.
अगर आप भी उन युवाओं में से एक हैं जो फ्लाइट इंजीनियर बनने में रुचि रखते हैं, और फ्लाइट इंजीनियर (Flight Engineer) कैसे बनें, इस बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे की फ्लाइट इंजीनियर क्या है? फ्लाइट इंजीनिय (Flight Engineer) कैसे बने? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही Skills, Career Scope, Work, Salary आदि से जुडी जानकारी से रूबरू कराने जा रहे है.
अगर आप चाहते है, कि Flight Engineer Kya Hai | Flight Engineer Kaise Bane इसके बारे में जानकारी जुटाना तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
फ्लाइट इंजीनियर क्या है? (What is a Flight Engineer in Hindi)
फ्लाइट इंजीनियर एयरोप्लेन, हेलिकॉप्टर स्पेसक्राफ्ट तथा इन एयरक्राफ्ट की मॉनिटरिंग और कंट्रोल करने के साथ-साथ इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी रखते हैं, उन्हें फ्लाइट इंजीनियर या विमान का प्रोफेशनल इंजीनियर (Professional Engineer) कहा जाता है.
Flight Engineer का काम बहुत जिम्मेदार होता है. इसलिए उन्हें अपने कार्यों को जिम्मेदारी से पूरा करना होता है. क्योंकि उन्हें किसी भी विमान को उड़ान भरने के समय से हर समय पायलट के संपर्क में रहना होता है. किसी भी एयरक्राफ्ट के उड़ान भरने से पहले फ्लाइट इंजीनियर एयरक्राफ्ट की पूरी तरह से चेक-अप करता है.
जैसे कि विमान के इंजन ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, विमान में सही मात्रा में ईंधन है या नहीं, क्या विमान के प्रोपेलर में कोई समस्या तो नही है, इन सभी की पूरी तरह से जाँच करने के बाद ही फ्लाइट इंजीनियर उड़ान भरने के लिए आदेश देता है.
क्योंकि फ्लाइट इंजीनियर यह सुनिश्चित करता है कि विमान उड़ान के लिए ठीक से तैयार है या नहीं या मशीनें ठीक से काम कर रही हैं या नहीं. अगर किसी विमान में कोई खराबी आती है तो उसे तुरंत ठीक करने की जिम्मेदारी भी एक फ्लाइट इंजीनियर की होती है.
तो चलिए आगे जानते हैं कि फ्लाइट इंजीनियर (Flight Engineer) बनने के लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए.
फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
अगर आप फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको जरूरी योग्यताएं पूरी करनी होंगी. जो निम्नलिखित है.
- सबसे पहले आपको फ्लाइट इंजीनियर के लिए मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं क्लास पास करनी होगी.
- उसके बाद आपको मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineer), इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (Electrical Engineer) या एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग Aeronautical Engineering) से डिग्री या डिप्लोमा करना होगा.
इसके अलावा फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए अगर आप मैथ्स या फिजिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर लेते हैं तो भी आप फ्लाइट इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त एयरक्राफ्ट इंस्टीट्यूट से फ्लाइट इंजीनियर का सर्टिफिकेट लेना होगा या फिर आप फ्लाइट इंजीनियर कोर्स करके इस क्षेत्र में Flight Engineer बन सकते हैं.
फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Flight Engineer Information)
अगर आप फ्लाइट इंजीनियर बनने के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं, तो हम आपको इसकी नीचे प्रक्रिया बताने जा रहे हैं, जिसे पूरा करने के बाद आप आसानी से फ्लाइट इंजीनियर बन सकते है.
फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान विषयों के साथ पास करना होगा. लेकिन ध्यान रहे कि आपको 12वीं में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास होना होगा. और उसके बाद आपको मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर या एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करनी होगी. जिसके लिए आपको इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए Entrance Exam देनी होती है.
इसलिए आपको पहले से ही प्रवेश परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करनी होगी. यदि आप इस प्रवेश परीक्षा की अच्छी तैयारी के साथ इस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करते हैं, तो आपको आपके उच्चतम अंकों के आधार पर एक अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
अगर आपने Maths या Physics से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी कर चुके हैं तो आप किसी मान्यता प्राप्त एयरक्राफ्ट इंस्टीट्यूट से फ्लाइट इंजीनियर का सर्टिफिकेट लेकर फ्लाइट इंजीनियर बन सकते है. या फिर आप फ्लाइट इंजीनियर का कोर्स करके Flight Engineer बन सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे आपको किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नही होनी चाहिए. साथ ही आपके आखोँ की रोशनी पूरी तरह से परफेक्ट होनी चाहिए.
यह भी पढ़े
फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए स्किल (Skills to become a Flight Engineer)
अगर आप फ्लाइट इंजीनियर बनना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी स्किल्स का होना बहुत जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
- फ्लाइट इंजीनियर को मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- आपको उड़ान के सिद्धांत और उड़ान के रखरखाव की बेहतर समझ होनी चाहिए.
- फ्लाइट इंजीनियर को Mathematics और Physics का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- Flight Engineer को विमान में आई खराबी को ठीक करना होता है. अत: वायुयान को उड़ाते समय यदि उसमें कोई खराबी हो तो उस स्थिति का सामना करते हुए सही निर्णय लेकर उस खराबी को ठीक करने की कबिलियेत होनी चाहिए.
- एयरक्राफ्ट से संबंधित फ्लाइट थ्योरी और फ्लाइट मेंटेनेंस का बहुत अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
Course For Career In Flight Engineering
- B.Tech in Aeronautical Engineering
- B.Tech in Aerospace Engineering
- BE in Aeronautical Engineering
- BE in Aerospace Space Engineering
फ्लाइट इंजीनियर में पढ़ाए जाने वाले कोर्स (Courses Taught in Flight Engineer)
- एयरक्राफ्ट इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम
- सिविल एविएशन रेगुलेशन
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस एंड प्रैक्टिस
- सी प्रोग्रामिंग लैब
- अवियनिक्स लैब
- बेसिक एरोडायनेमिक्स
- जेट इंजन लैब
- जेट इंजन थ्योरी
- पिस्टन इंजन लैब
- एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर्स सर्विसिंग जॉब
- एयरक्राफ्ट इलेक्ट्रिकल सिस्टम
- कंप्यूटर एडेड इंजीनियरिंग ग्राफ़िक्स
फ्लाइट इंजीनियर के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज (Best College For Flight Engineer)
- Center of Civil Aviation, New Delhi
- Alpine Institute of Aeronautics Dehradun
- Indian Institute of Aeronautics Science, Kolkata
- Flytech Aviation Academy Secunderabad
- Indian Institute of Aeronautics Science, Jamshedpur
- Bharat Institute of Aeronautics Science, Patna
- Nehru College of Aeronautics and Applied Sciences
- Indian Institute of Aeronautics Science, New Delhi
- Hindustan Institute of Aeronautics Bhopal
- Buddha Institute of Engineering and Aeronautics, New Delhi
Career Scope in Flight Engineering
फ्लाइट इंजीनियरिंग के बाद इस फील्ड में करियर स्कोप बहुत अच्छा है. क्योंकि फ्लाइट इंजीनियर के रूप में आप सरकारी संस्थानों और निजी कंपनियों दोनों में नौकरी पा सकते हैं, यानी इस क्षेत्र में अलग-अलग तरह के जॉब के विकल्प मौजूद हैं. जो निम्नलिखित है.
- भारतीय एयरलाइंस (Indian Airlines)
- फ्लाइंग क्लब (Flying Club)
- वायु सेना (Airfoce)
- हेलीकाप्टर निगम (Helicopter Corporation)
- राष्ट्रीय वैमानिकी प्रयोगशाला (National Aeronautics Lab)
- नागरिक उड्डयन उद्योग (Civil Aviation Industry)
- इसरो (Isro)
- नासा (Nasa)
- अमीरात (Emirates)
- ब्रिटिश एयरलाइंस (British Airlines)
- जीई विमानन (GE AVIATION)
- पवन हंस (Pawan Hans)
- सरकारी हवाई सेवा (Government Air Service)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिकल लिमिटेड (Hindustan Aeronautical Limited)
- रक्षा अनुसंधान और विकास प्रयोगशालाएं (Defense Research and Development Laboratories)
- मिसाइल विकास कार्यक्रम (Missile Development Programme)
- वैमानिकी विकास प्रतिष्ठान (Aeronautical Development Establishment)
फ्लाइट इंजीनियर के कार्य (Flight Engineer Work)
एयरक्राफ्ट इंजन और एयरक्राफ्ट विंग्स आदि की देखभाल करना Flight Engineer का Work होता है.
फ्लाइट इंजीनियर का काम एयरक्राफ्ट को कंट्रोल करने के साथ-साथ एयरक्राफ्ट सिस्टम्स और इक्विपमेंट की निगरानी करना होता है.
विमान के टेक ऑफ, क्रूज या चढ़ाई के दौरान इंजन की शक्ति को समायोजित करना.
टेक-ऑफ से पहले या उसके दौरान या बाद में सभी विमान संचालन प्रक्रियाएं की जांच करना.
विमान के इंजनों की जाँच करना.
फ्लाइट इंजीनियर वेतन (Flight Engineer Salary)
फ्लाइट इंजीनियर के वेतन की बात करें तो उन्हें बहुत अच्छा वेतन दिया जाता है. लेकिन अक्सर देखा जाता है कि सरकारी क्षेत्र या निजी क्षेत्र में उनकी नौकरी के अनुसार वेतन प्रदान किया जाता है. फिर भी उन्हें शुरुआती वेतन 4 से 6 लाख प्रति वर्ष मिलता है. और साथ ही अनुभव तथा जॉब प्रोफाइल के अनुसार इनके सैलरी में इजाफा होते रहता है.
Flight Engineer Related FAQs
Question – फ्लाइट इंजीनियर के लिए योग्यता क्या है?
Answer – Flight Engineer के लिए सबसे पहले आपको मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री विषय में कम से कम 60% अंकों के साथ 12वीं क्लास पास करनी होगी. उसके बाद आपको Mechanical Engineer, Electrical Engineer या Aeronautical Engineering से डिग्री या डिप्लोमा करना होगा.
Question – फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए क्या करें?
Answer – गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान विषयों के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करे, उसके बाद आपको मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर या एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करनी होगी. इसके अलावा अगर आपने मैथ्स या फिजिक्स से ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की है तो आप किसी मान्यता प्राप्त एयरक्राफ्ट इंस्टीट्यूट से फ्लाइट इंजीनियर का सर्टिफिकेट लेकर फ्लाइट इंजीनियर बन सकते हैं या फिर आप फ्लाइट इंजीनियर का कोर्स करके फ्लाइट इंजीनियर बन सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Flight Engineer Kya Hai | Flight Engineer Kaise Bane | फ्लाइट इंजीनियर के लिए Qualification, Skills, Career Scope, Work, Salary से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- फ्लाइट इंजीनियर क्या है?
- Flight Engineer बनने के लिए योग्यता
- फ्लाइट इंजीनियर कैसे बने
- फ्लाइट इंजीनियर बनने के लिए स्किल
- Course For Career In Flight Engineering
- फ्लाइट इंजीनियर में पढ़ाए जाने वाले कोर्स
- फ्लाइट इंजीनियर के लिए सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
- Career Scope in Flight Engineering
- फ्लाइट इंजीनियर के कार्य
- फ्लाइट इंजीनियर वेतन
- Flight Engineer Related FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Flight Engineer Kya Hai | Flight Engineer Kaise Bane | फ्लाइट इंजीनियर के लिए Qualification, Skills, Career Scope, Work, Salary इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Flight Engineer Kaise Bane यह जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ हो सकें तो अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- वकील कैसे बने
- आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply