Foreign Language Me Career Kaise Banaye – दोस्तों इस लेख में फॉरेन लैंग्वेज में करियर कैसे बनाएं इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों इस वर्तमान में बदलते समय अनुसार सभी चीजें बदलती रहती है जिसके चलते करियर बनाने के नए नए विकल्प उपलब्ध होते हैं. साथ ही करियर बनाने के लिए आप कई क्षेत्रों के बारे में जानते होंगे. क्योंकि पहले अधिकांश छात्र अच्छा पढ़ लिख कर इंजीनियर या डॉक्टर बनकर करियर बनना चाहते हैं.
लेकिन क्या आपने कभी किसी विदेशी भाषा (Foreign Language) में करियर बनाने के बारे में सोचा है, अगर नहीं तो अब सोचना शुरू कर दीजिए, वह इसलिए कि विदेशी भाषा में आसानी से करियर बनाया जा सकता हैं जिससे आप एक अच्छा प्रोफेशन पा सकते हैं.
क्योंकि आज के समय में यह जरूरी नहीं है कि केवल अंग्रेजी भाषा में ही करियर बनाया जा सकता है. लेकिन इस बदलते समया अनुसार अंग्रेजी के अलावा अन्य विदेशी भाषाओं में भी सरलता से करियर बनाया जा सकता है.
इस देश में विदेशी भाषाओं के ज्ञान ने छात्रों को कई तरह के करियर प्रदान किए हैं, जिससे विदेशी भाषा सीखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अगर आप भी नए करियर की तलाश में हैं तो विदेशी भाषा (Foreign Language) में करियर आपके लिए एक अच्छा विकल्प है.
तो आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं विदेशी भाषा (Foreign Language) में करियर कैसे बनाया जाता है, अगर आप भी किसी विदेशी भाषा में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो इस लेख में आपको विदेशी भाषा में करियर बनाने के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
विदेशी भाषा में करियर कैसे बनाये? (How to Make Career in Foreign Language in Hindi)
अगर आप किसी विदेशी भाषा (Foreign Language) में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको विदेशी भाषा सीखनी होगी, विदेशी भाषा सीखने के बाद आपको ऐसी कई नौकरियां मिल सकती हैं, तो आइए जानते हैं विदेशी भाषा सीखने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए. और साथ ही कौन-सी भाषाएं सीखकर आप विदेशी भाषा में बेहतरीन करियर तथा अच्छा भविष्य बना सकते हैं, जानते है विस्तार से.
योग्यता (Eligibility)
अगर आप किसी विदेशी भाषा में करियर (Foreign Language Me Career) बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी तरह की शैक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है. हालांकि आप पढ़ाई के साथ-साथ किसी भी विदेशी भाषा के विषय का अध्ययन कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप किसी विदेशी भाषा में पेशेवर (Professional) बनना चाहते हैं, तो देश में ऐसे कई संस्थान उपलब्ध हैं जहां से आप बारहवीं कक्षा पास करने के बाद प्रवेश ले सकते हैं और किसी भी भाषा के विशेषज्ञ बन सकते हैं.
क्योंकि इसमें कई ऐसी यूनिवर्सिटी हैं जहां पार्ट टाइम या फुल टाइम सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जाते हैं. हालांकि, विदेशी भाषा का कोर्स करने के लिए कम से कम बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. इसके बाद छात्र चाहें तो सर्टिफिकेट से लेकर डिप्लोमा कोर्स तक विदेशी भाषा सीख सकते हैं. वहीं सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स के बाद डिग्री कोर्स भी किया जा सकता है.
- अगर आप विदेशी भाषा में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको विदेशी भाषा पर अच्छी पकड़ बनानी होगी.
- भावनात्मक लगाव के साथ-साथ आपके पास अच्छी कम्युनिकेशन स्किल भी होनी चाहिए.
- यदि आप अनुवादक बनना चाहते हैं तो विदेशी भाषा के साथ-साथ अंग्रेजी या हिंदी पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
- यदि आप कोई विदेशी भाषा सीख रहे हैं, तो आपको व्याकरण, वाक्य संरचना तथा उससे जुड़ी संस्कृति और इतिहास के ज्ञान पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
Skills for Foreign Language
- अच्छी भाषा कौशल होना चाहिए
- अनुकूलन क्षमता
- शिक्षण कौशल
- रचनात्मकता और उच्च बौद्धिक क्षमता
- स्वभाव में लचीलापन और नई चीजें सीखने की इच्छा
- कड़ी मेहनत करने की क्षमता
- सुनने और समझने की बेहतरीन क्षमता हो
विदेशी भाषा के लिए कोर्सेस फीस (Courses Fee for Foreign Language)
Diploma Course Fee
- जर्मन में डिप्लोमा – INR 7,000
- फ्रेंच में डिप्लोमा – INR 10,100
- रूसी में डिप्लोमा – INR 8,500
- जापानी में डिप्लोमा – INR 12,000
- इतालवी में डिप्लोमा – INR 7,200
Certificate Course Fee
- फ्रेंच में सर्टिफिकेट कोर्स – INR 8,500
- पुर्तगाली में सर्टिफिकेट कोर्स – INR 21,000
- अरबी में सर्टिफिकेट कोर्स – INR 4,005
UG Course Fee
- बीए फॉरेन लैंग्वेजेज – 80,000 रुपये से 1,20,000 रुपये
- उर्दू में बीए – INR 7,200
- फ्रेंच में बीए – INR 882
- फ़ारसी में बीए – INR 366
MA Course Fee
- फ्रेंच में एमए – INR 1,500 – 1,50,000
- चीनी में एमए – INR 1,500 – 1,50,000
- स्पेनिश में एमए – INR 1,500 – 1,50,000
- एमए यूरोपीय – INR 75,000
विदेशी भाषा के लिए कोर्स (Foreign Language Course)
यदि आप किसी विदेशी भाषा में करियर बनाने के लिए विदेशी भाषा सीखना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इसमें कौन से ऐसे कोर्स हैं, जिससे आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं उन कोर्स के बारे में जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार कोर्स करके इस फील्ड में आगे बढ सकते हैं.
- कोर्स बीए (Course BA)
- भाषा (Language) – French, Chinese, Spanish, Russian, Sinhalese, Italian, Japanese,
- अवधि – 3 ईयर
- Course MA
- भाषा – French, Russian, Chinese
- अवधि – 2 ईयर
- MPhil
- भाषा – Spanish, French, Italian and Latin American, Portuguese
- अवधि – 2 ईयर
- PHD
- भाषा- Russian, Chinese, European Studies, German, Arab Islamic Culture
- अवधि – 2 ईयर या 4 ईयर
- डिप्लोमा – Diploma
- भाषा – Japanese, Russian, Chinese, French, Spanish, Italian, Sinhalese, Polish
- अवधि – 1 ईयर
- सर्टिफिकेट – Certificate
- भाषा – Russian (Part-Time), Portuguese, French, Spanish, Italian
- अवधि – 1 ईयर
महत्वपूर्ण विदेशी भाषा (Important Foreign Language)
वे भाषाएं जिनकी देश-विदेश में अत्यधिक मांग है, जैसे फ्रेंच, जापानी, चीनी, स्पेनिश, कोरियाई, इतालवी, फारसी, रूसी, जर्मन, अरबी आदि की अंतरराष्ट्रीय मार्केटो में अधिक मांग होती है.
इसलिए, कई संस्थानों में इन भाषाओं को अधिक पढ़ाया जाता है. जिसमें आप अपनी पसंद की किसी एक भाषा को चुनकर इस क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.
विदेशी भाषाओं के लिए संस्थान (Institute For Foreign Languages)
- अलीगढ़ विश्वविद्यालय
- दिल्ली विश्वविद्यालय
- बाबा साहेब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय, औरंगाबाद
- केंद्रीय अंग्रेजी विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, हैदराबाद
- इंस्टिट्यूट ऑफ रशियन लैंग्वेज, नई दिल्ली
- पंजाब विश्वविद्यालय, पटियाला
- गुरुनानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर
विदेशी भाषाओं में जॉब प्रोफाइल (Job Profiles in Languages)
यदि आप विदेशी भाषाओं में कोई भाषा चुनते हैं और उसे पूरी तरह सीखते हैं, तो आपके लिए नौकरी के कई विकल्प खुल जाते हैं. क्योंकि विदेशी भाषा सीखने के बाद विदेशों में विदेशी भाषा सीखने वाले छात्रों की मांग अधिक होती है, जिससे आप अच्छी तनख्वाह के साथ इस क्षेत्र में अपना करियर बनाकर एक सुखद भविष्य बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ भाषाओं में प्रसिद्ध जॉब प्रोफाइल जो निम्नलिखित है.
इंटरप्रेटर (Interpreter)
इस डिजिटल देश में सब कुछ ऑनलाइन हो जाने से और टेलीकांफ्रेंसिंग तथा वीडियो कॉलिंग जैसी तकनीक के आने से आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठ सकते हैं और किसी भी देश के लोगों से उनकी भाषा में मीटिंग कर सकते हैं. और दुभाषिया (interpreter) बनकर आप सरकार या किसी कॉर्पोरेट जगत से जुड़कर अपना काम कर सकते हैं.
टीचिंग (Teaching)
अगर आप विदेशी भाषा में करियर बनाना चाहते हैं तो टीचिंग आपके लिए एक अच्छा विकल्प है. क्योंकि कई ऐसे संस्थान हैं जहां विदेशी भाषा के पाठ्यक्रम चलाए जा रहे हैं. जहां आप टीचिंग का काम फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते हैं. जिसमें आपको अच्छी सैलरी मिल सकती है.
विदेशी सर्विस (Foreign Service)
फ्रेंच, जर्मन और रूसी भाषाओं में मास्टर्स करने वाले उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा पास करके आईएएस, आईएफएस जैसे बड़े पदों पर जा सकते हैं.
बीपीओ (BPO)
आज के इस समय में बीपीओ इंडस्ट्री काफी तेजी से आगे बढने में फ़ॉरेन लेंगवेज का सबसे बड़ा योगदान है. क्योंकि इस डिजिटल दुनिया में सभी सेवाएं ऑनलाइन हो गई हैं. जिस वजह से कंपनियां लोगों को जोड़ने के लिए बीपीओ इंडस्ट्री का सहारा लेती हैं. इसलिए विदेशी भाषाओं के लोगों के लिए बीपीओ इंडस्ट्री में एक बेहतरीन करियर विकल्प है.
ट्रांसलेटर (Translator)
इस बढ़ती आधुनिकता ने व्यापार को काफी बढ़ावा दिया है. इसलिए, व्यावसायिक संस्थानों और व्यावसायिक भागीदारों या ग्राहकों के साथ संवाद करने के लिए एक अनुवादक की आवश्यकता होती है. जिसमें आप पार्ट टाइम या फुल टाइम ट्रांसलेटर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं.
टूरिज्म (Tourism)
इस समय पर्यटन दुनिया का सबसे बड़ा व्यवसाय बन गया है, इसलिए विश्व के सभी देश टूरिज्म को सबसे अधिक बढ़ावा दे रहे हैं. क्योंकि जिस उम्मीदवार ने इस क्षेत्र में विदेशी भाषा सीखी है, वह गाइड बनकर अच्छी कमाई कर सकता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अंतरराष्ट्रीय संगठनों से जुड़कर दुनिया के बड़े संगठनों के साथ काम कर सकते हैं.
Foreign Language के बाद सैलरी – Salary
विदेशी भाषा सीखने के बाद आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है. क्योंकि इस फील्ड में जॉब के ढेरों विकल्प हैं. और इसमें सैलरी भी जॉब के हिसाब से अलग-अलग होती है. फिर भी, यदि आप इस विदेशी भाषा के क्षेत्र में विशेषज्ञ या अच्छे जानकार हो जाते हैं, तो आपको लगभग 30 हजार से 40 प्रति माह का शुरुआती वेतन मिल सकता है. लेकिन यदि आप समय के साथ विदेशी भाषा के क्षेत्र में अधिक से अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं, तो अनुभव के रूप में आप लाखो तक की सैलरी पा सकते है.
विदेशी भाषा में सैलरी पैकेज (Salary Package in Foreign Language)
- भारत में चीनी भाषा जानने वाले व्यक्ति के लिए सालाना पैकेज 12 लाख तक है.
- स्पेनिश भाषा जानने वाले व्यक्ति को सालाना 9.80 लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिलता है.
- फ्रेंच भाषा का पूरा ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार को सालाना करीब 10 लाख रुपये सैलरी मिलती है.
- एक जर्मन भाषा विशेषज्ञ का औसत वार्षिक वेतन 9.50 लाख रुपये तक होता है.
- जापानी भाषा का ज्ञान रखने वाले उम्मीदवार सालाना 6 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.
- Dutch language जानने वाले पेशेवर को सालाना करीबन 5 लाख रुपए से अधिक सैलरी पैकेज होता हैं.
Foreign Language FAQs
Question – सबसे ज्यादा डिमांड किस भाषा की है?
Answer – फ्रेंच, जापानी, चीनी, स्पैनिश, कोरियाई, इतालवी, पर्शियन, रूसी, जर्मन, डच, अरबी आदि. भाषा की सबसे आधिक डिमांड है.
Question – विदेशी भाषाओं में जॉब प्रोफाइल क्या है?
Answer – इंटरप्रेटर, टीचिंग, विदेशी सर्विस, बीपीओ, ट्रांसलेटर, टूरिज्म आदि जैसे जॉब विदेशी भाषा सिख जाने के बाद कार सकते है.
Question -विदेशी भाषा में डिप्लोमा कोर्स की अवधि क्या है?
Answer – डिप्लोमा कोर्स की अवधि 1 ईयर है.
Question – विदेशी भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि कितनी है?
Answer – सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि 1 साल की है.
Question – Foreign Language में पीएचडी कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – पीएचडी कोर्स विदेशी भाषा में 2 ईयर या 4 ईयर का होता है.
Question – विदेशी भाषा में MPhil कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – MPhil कोर्स विदेशी भाषा में 2 ईयर का होता है.
Question – विदेशी भाषा सीख जाने के बाद सैलरी कितनी होती है?
Answer – यदि आप विदेशी भाषा के क्षेत्र में विशेषज्ञ या पारंगत हो जाते हैं, तो आपको लगभग 30 हजार से 40 हजार प्रति माह का प्रारंभिक वेतन मिलता है. और इस क्षेत्र में अधिक अनुभव प्राप्त करते हैं, तो आपको लाखो तक की सैलरी मिल सकती है.
निष्कर्ष – Conclusion
दोस्तों इस लेख में Foreign Language Me Career Kaise Banaye इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- विदेशी भाषा में करियर कैसे बनाये
- Foreign Language के लिए योग्यता
- Skills for Foreign Language
- विदेशी भाषा के लिए कोर्सेस फीस
Diploma Course Fee
Certificate Course Fee
UG Course Fee
MA Course Fee - विदेशी भाषा के लिए कोर्स
- महत्वपूर्ण विदेशी भाषा
- विदेशी भाषाओं के लिए संस्थान
- भाषाओं में जॉब प्रोफाइल
- Foreign Language सिख जाने के बाद सैलरी
- विदेशी भाषा में सैलरी पैकेज
- Foreign Language FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Foreign Language Me Career Kaise Banaye इससे संबंधित जानकारियों से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी विदेशी भाषा में करियर बनाने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- पटवारी कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- बिजनेसमैन कैसे बने
Leave a Reply