Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare – गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जाने – दोस्तों आज के दौर में बाइक, कार, बस, ऑटो हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है. इसलिए आजकल हर घर में कारें या बाइक देखने को मिलती हैं.
देखा जाये तो इस समय वाहनों की काफी डिमांड भी है. ऐसे में अगर आप किसी से मोटरसाइकिल या कार खरीदना चाहते हैं और मोटर साइकिल या कार के नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हैं, तो यह आज के समय में बहुत आसान है. क्योंकि यह युग तकनीक है. इसलिए वाहन नंबर से मालिक का नाम (Gadi Number Se Malik Ka Naam) जानना सरल है.
अगर आप भी वाहन के नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको वाहन नंबर से मालिक का नाम (Gadi Number Se Malik Ka Naam) कैसे पता करे. इसकी पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं.
जिससे आप वाहन नंबर की मदद से ही वाहन का पूरा विवरण देख सकते हैं. जैसे Vehicle Name, Owner Name, With which RTO the Vehicle is Registered. Registration Date, Fitness, Pollution, Insurance आदि जैसे जानकारी प्राप्त कर सकते है.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें (Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare)
गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें (Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare)
यदि आप वाहन के नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो आप वाहन के आगे या पीछे एक नंबर प्लेट होती है जिसमें वाहन का नंबर लिखा होता है. जिसके जरिए आप गाड़ी का नंबर सर्च कर पता लगा सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो तीन तरह से पता कर सकते हैं. पहले आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से वाहन के नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते हैं, दूसरा मोबाइल ऐप के माध्यम से और तीसरा एसएमएस के माध्यम से, आपको अपनी सुविधा के अनुसार तीनों में से जो भी विकल्प पसंद हो.
लेकिन आज के दौर में स्मार्टफोन हर किसी के पास देखने को मिल जाता है. अगर आप स्मार्टफोन से वाहन नंबर के मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट की सुविधा होना बेहद जरूरी है. तभी आप वाहन नंबर के मालिक का नाम पता लगा सकते हैं.
अगर आप एसएमएस के थुरू गाड़ी नंबर के मालिक का नाम जानना चाहते हैं, तो आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए. क्योंकि एसएमएस के थुरु वाहन नंबर के मालिक का नाम जानने के लिए कुछ बैलेंस की आवश्यकता होती है. इसलिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना चाहिए.
वेबसाइट से नाम कैसे पता करें (How to Find Name From Website)
यदि आप ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से वाहन नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी विभाग में अलग-अलग साइट उपलब्ध होती हैं. इसलिए, आप अपनी पसंद की सबसे अच्छी साइट के माध्यम से पता लगा सकते हैं.
तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वाहन के सभी डीटीएल कैसे जानें या Gadi Number Se Malik Ka Naam कैसे पता कर सकते है.
- अगर आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वाहन के सभी डीटेल जानना चाहते है, तो सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाकर साइट को ओपन करे.
- आधिकारिक वेबसाइट Parivahan.gov.in पर जाकर साइट को ओपन करने के बाद आपको इसमें RC Status का ऑप्शन दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
- RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा.
- जिसमे आपको जो भी गाड़ी के नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है उस गाड़ी का नंबर इंटर करे जो गाड़ी के नंबर प्लेट पर होता है.
- उसके बाद आपको जो कैप्चा कोड दिया गया होता है उस कैप्चा कोड डालना होता है. और Vahan Search के Option पर क्लिक करना होता है.
- Vahan Search के Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो गाड़ी नंबर इंटर किया था उसकी पूरी डिटेल आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगी. और आप इस तरह से Gadi Number Se Malik Ka Naam जान पाओगे.
App के जरिए जानिए वाहन नंबर से मालिक का नाम
अगर आप App के जरिए वाहन नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है, तो आपको अपने स्मार्टफोन के गूगल प्लेस्टोर में जाकर एमपरिवहन एप – mParivahan App को डाउनलोड करना होगा.
mParivahan App को download करने बाद उस एप को ओपन करे, जिसके बाद आपके समाने कई ऑप्सन दिखाई देंगे. जिसमे आपको RC के Option को सिलेक्ट करना है. इसके बाद आप जिस भी वाहन की जानकारी जनना चाहते है उस गाड़ी के नंबर को इंटर करे. जैसे ही आप गाड़ी के नंबर को इंटर करते है उसके बाद आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा जिसपर आपको क्लिक करना है.
जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने डाले गए गाड़ी नंबर की सारी जानकारी का पेज ओपन होगा. जिसमे आप गाड़ी के नंबर से मालिक के नाम सहित उसकी पूरी जानकरी पता कर सकोंगे. इस तरह आप App के जरिए वाहन नंबर से मालिक का नाम पता कर सकते है.
एसएमएस के जरिए वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें (How to find Owner Name by Vehicle Number via SMS)
अगर आप SMS थ्रू गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता करना चाहते है, तो जैसे की मैंने उपर बताया की SMS थ्रू गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है, तो इसके लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना बहुत जरुरी है. हालांकि इसमें कोई इंटरनेट की जरूरत नही होती है. ये आप कीपैड मोबाइल से SMS थ्रू पता कर सकते है.
अगर आप एसएमएस थ्रू गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानना चाहते है, तो आपको अपने मोबाइल के SMS के ऑप्शन पर जाना होगा. और वहां आपको vahan स्पेश गाड़ी का नंबर लिखना होता है. एसएमएस में मैसेज टाइप करने के बाद आपको इस नंबर पर 7738299899 भेजना होगा. जिसके बाद दिए गए वाहन नंबर का विवरण कुछ ही मिनटों में आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा. इस तरह से आप एसएमएस के जरिए Gadi Number Se Malik Ka Naam पता कर सकते है.
गाड़ी नंबर से कौन कौनसी डिटेल पता कर सकते है (Which Details can be found from the Vehicle Number)
- Gadi Malik Ka Naam
- Registration City – गाड़ी किस शहर की है
- Registration Date
- Gadi Ka Type
- Gadi Ka Model
- Engine Number
- Chassis Number
- City and State
- Age – गाड़ी कितने साल पुरानी है.
- Fitness Up To
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- वेबसाइट से वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- App के जरिए जानिए वाहन नंबर से मालिक का नाम
- एसएमएस के जरिए वाहन नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करें
- गाड़ी नंबर से कौन कौनसी डिटेल पता कर सकते है
दोस्तों इस लेख में मैंने Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare इससे संबंधित जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी किसी भी गाड़ी नंबर से मालिक का नाम जानने के लिए उपयोगी लगता है, तो इस लेख को अपने दोस्तों एंव अन्य लोगो को जितना हो सके शेयर जरुर करे. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- वाहन बीमा एजेंट कैसे बने
- आरसी बुक ऑनलाइन कैसे बनाये
- अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करे
- CSC सेंटर क्या है? CSC सेंटर कैसे खोले
- LIC एजेंट कैसे बने
- New ATM Card के लिए आवेदन कैसे करे
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कैसे बने
Leave a Reply