GDS Full Form – What is जीडीएस? Know GDS BPM Full Form जीडीएस Salary – इस लेख में आप जानेंगे कि जीडीएस का फुल फॉर्म क्या है और जीडीएस क्या है?
जीडीएस फुल फॉर्म के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, अगर आप नहीं जानते हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि GDS Full Form क्या है? क्योंकि जीडीएस डाक डिपार्टमेंट में एक सरकारी और महत्वपूर्ण पद है. जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है.
डाक विभाग में केंद्र सरकार के तहत जीडीएस के पद पर कार्यरत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में डाकिया का काम करते हैं. इस पद के लिए हर साल हजारों वैकेंसी निकलती रहती हैं. जिसके लिए लाखों लोग आवेदन करते हैं. जिसमे यह नौकरी कुछ ही लोगों को मिल पाती है. क्योंकि इस वर्तमान में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि लोगों के लिए नौकरी पाना मुश्किल हो गया है.
लेकिन इस लेख में हम GDS Full Form के बारे में बात करने जा रहे हैं, अगर आप जानना चाहते हैं कि जीडीएस फुल फॉर्म क्या है? जीडीएस क्या है? तो इस लेख का एकमात्र उद्देश्य आपको GDS Full Form के बारे में अवगत कराना है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
जीडीएस फुल फॉर्म (GDS Full Form in Hindi)
जीडीएस का मतलब “ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)” होता है. जो केंद्र सरकार के तहत जीडीएस के पद पर कार्यरत लोग ग्रामीण क्षेत्रों में डाकिया का काम करते हैं.
GDS फुल फॉर्म इन हिंदी –
- G – Gramin – ग्रामीण
- D – Dak – डाक
- S – Sevak – सेवक
GDS क्या है? (What is GDS)
जीडीएस (GDS) यानी ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) होता है, जिन्हें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नियुक्त किया जाता है. जीडीएस पोस्ट डाक विभाग में एक सरकारी पद है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है.
जीडीएस का काम ग्रामीण इलाकों में लोगों के दस्तावेज, पत्र या चिट्ठी बांटना है. आपने कभी देखा होगा कि डाकिया आपके घर या आसपास के किसी भी दस्तावेज के साथ आया होगा, वही ग्रामीण डाक सेवक कहलाता है.
आपने पैन कार्ड, आधार कार्ड या आरसी बुक बनवाया ही होगा, जिसे आप तक पहुंचने के लिए ग्रामीण डाक सेवक (Grameen Dak Sevak) के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाता है.
इसके अलावा आपको बता दें कि डाकघर के माध्यम से भी बैंक सेवा प्रदान की जाती है. इतना ही नहीं पोस्ट ऑफिस से भी पासपोर्ट बनवाया जा सकता है.
बैंक द्वारा एटीएम भेजने के अलावा अन्य सरकारी दस्तावेज भी डाकघर से ही भेजे जाते हैं. न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इन सेवाओं को वितरित करने के लिए डाक विभाग द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों (GDS) की भर्ती शहरी क्षेत्रों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा प्रदान करने के लिए कि जाती है.
GDS BPM Full Form
GDS का पूर्ण रूप यानी कि ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) होता है, वही BPM Ka Full Form “शाखा पोस्ट मास्टर (Branch Post Master)” होता है. ब्रांच पोस्ट मास्टर का कार्य डाक घर के डॉक्यूमेंट का रखरखाव तथा वित्तीय लेनदेन, बचत खता, आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि खाता और डाक सुविधा आदि होते है.
यह भी पढ़े
ग्रामीण डाक सेवक पद और फुल फॉर्म (Gramin Dak Sevak Post & Full Form)
- GDS
- BPM
- ABPM
- GDS फुल फॉर्म – Gramin Dak Sevak
- BPM Full Form – Branch Post Master
- ABPM Full Form – Assistant Branch Post Master जिसको हिंदी में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर कहते है.
अन्य जीडीएस फुल फॉर्म (Other GDS Full Form)
जीडीएस में ऐसे और भी कई फुल फॉर्म होते हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
- GDS Full Form in Posts Office – Gramin Dak Sevak
- GDS BPM Full Form in Hindi – ग्रामीण डाक सेवक/ ब्रांच पोस्ट मास्टर
- General Depreciation System
- Graphical Design System
- Ground Data System
- ग्लोबल Depository Share
- Global Distribution System
- Google Desktop Search
- Grosses Deutsches Sprachdiplom
- Global Data Synchronization
- Grid Data Service
- Graduate Destination Survey
- Graphic Data System
- Georgetown Day School
- Civic Democratic Party
- General Directorate of Security
जीडीएस के लिए योग्यता (Eligibility for GDS)
अगर आप GDS यानी ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak) की नौकरी पाना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है.
- ग्रामीण डाक सेवक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से उच्चतम अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.
- जीडीएस में भर्ती ज्यादातर 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाती है.
- Gramin Dak Sevak के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष से 40 वर्ष तक तय कि गई है.
- यदि आप आरक्षित यानी (OBC/SC/ST) श्रेणी के आवेदक है, तो नियमानुसार छूट प्रदान की गई है.
- आपको क्षेत्रीय भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए.
- उम्मीदवार के पास किसी भी संस्थान से 60 दिनों का कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए.
- GDS पद के लिए आवेदक को साइकिल या मोटरसाइकिल चलाने में सक्षम होना चाहिए.
GDS ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने (How to become GDS Gramin Dak Sevak)
अगर आप डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक बनना चाहते है, तो सर्वप्रथम मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से उच्चतम अंकों के साथ 10वीं पास करना अनिवार्य है. क्योंकि जीडीएस में भर्ती अधिकतर 10वीं की मेरिट लिस्ट के आधार पर की जाती है. इसलिए 10वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने होंगे.
क्योंकि सरकार समय-समय पर हर साल ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करती रहती है. जिसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर या विज्ञापन के माध्यम से दी जाती है. जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं.
आपको बता दें कि आवेदन करने के बाद भारतीय डाक विभाग में जीडीएस की परीक्षा बहुत ही कम ली जाती है. क्योंकि इसमें ज्यादातर मार्किंग के हिसाब से लिस्ट तैयार की जाती है.
मेरिट सूची जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों का नाम सूची में आता है उन्हें दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है, यदि सभी दस्तावेज सही हैं, तो मेरिट सूची के आधार पर उम्मीदवार का चयन जीडीएस यानी ग्रामीण डाक के पद के लिए किया जाता है.
GDS Salary
जीडीएस के वेतन की बात करें तो पहले शुरुआती वेतन में 10 हजार से 12 हजार तक मिलता था. लेकिन अभी इस वर्तमान समय में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन को बढ़ाकर 14,500 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही अन्य भत्तों को भी लागू किया है.
FAQs Related to GDS
Question – ग्रामीण डाक सेवक कौन होता है?
Answer – Gramin Dak Sevak डाक विभाग का एक सरकारी कर्मचारी होता है, जिन्हें हम सरल भाषा में पोस्ट मेन कहते है. जिनका काम ग्रामीण इलाकों में लोगों के दस्तावेज, पत्र या चिट्ठी बांटना होता है.
Question – जीडीएस का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – GDS फुल फॉर्म “ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak)” होता है.
Question – जीडीएस के लिए योग्यता क्या है?
Answer – GDS के लिए योग्यता कम से कम मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से उच्चतम अंकों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है.
Question – GDS/BPM फुल फॉर्म क्या है?
Answer – Gramin Dak Sevak (ग्रामीण डाक सेवक)/ Branch Post Master (ब्रांच पोस्ट मास्टर) होता है.
Question – ABPM Full Form क्या होता है?
Answer – Assistant Branch Post Master होता है, जिसको हिंदी में सहायक शाखा पोस्ट मास्टर कहते है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में GDS Full Form – What is GDS? Know GDS BPM Full Form, Salary से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- जीडीएस फुल फॉर्म
- जीडीएस Full Form in Hindi
- GDS क्या है?
- GDS BPM Full Form
- ग्रामीण डाक सेवक पद और फुल फॉर्म
- अन्य जीडीएस फुल फॉर्म
- जीडीएस के लिए योग्यता
- GDS ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- GDS Salary
- FAQs Related to GDS
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए GDS Full Form – What is GDS? Know GDS BPM Full Form, Salary से संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी GDS Full Form जानने में उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर जरुर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
- Virus का फुल फॉर्म
- ADC का फुल फॉर्म
- Hindi का फुल फॉर्म
- Time का फुल फॉर्म
Leave a Reply