General Knowledge Question Answer: आज के समय में भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही आईएएस की परीक्षा पास करने के लिए आपका दिमाग अच्छा होना भी जरूरी है, क्योंकि IAS इंटरव्यू में आपसे ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है. आज हम आपके लिए ऐसे सवाल और जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके और भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: उत्तर प्रदेश का वह कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
- Location :- India
प्रश्न 1. ‘सशक्त महिला ऋण योजना’ किस राज्य ने शुरू की है ?
उत्तर – हिमाचल प्रदेश
प्रश्न 2. ‘अंतर्राष्ट्रीय चंद्रमा दिवस 2023 (International Moon Day 2023)’ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 20 जुलाई/ थीम – Lunar Exploration Coordination & Sustainability
प्रश्न 3. ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 (World No Tobacco Day 2023)’ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 31 मई / थीम – We Need Food, Not Tobacco
प्रश्न 4. ‘भारतीय तटरक्षक बल (ICG)’ के 25वें महानिदेशक कौन बने है ?
उत्तर – राकेश पाल
प्रश्न 5. नीति आयोग द्वारा जारी ‘निर्यात तैयारी सूचकांक 2022 में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ?
उत्तर – तमिलनाडु / पहाड़ी हिमालयी राज्यों में पहला स्थान- उत्तराखंड / छोटे राज्यों में पहला स्थान- गोवा / केंद्रशासित प्रदेशों में पहला स्थान- जम्मू-कश्मीर
प्रश्न 6. IIT दिल्ली’ का पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर कहाँ स्थापित किया जाएगा ?
उत्तर – अबू धाबी
प्रश्न 7. अदानी समूह ने भारत की पहली अंतर्राष्ट्रीय बिजली परियोजना ‘अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट’ कहाँ शुरू की है ?
उत्तर – गोड्डा (झारखंड)
प्रश्न 8. ‘विश्व सर्प दिवस 2023 (World Snake Day 2023 ) ‘ कब मनाया गया है ?
उत्तर – 16 जुलाई / Slogan- Let us save snakes before it is too late
प्रश्न 9. ‘नेशनल कैडेट कोर (NCC)’ के नए उप महानिदेशक कौन बने है ?
उत्तर – V.M. रेड्डी
प्रश्न 10. उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
उत्तर – आपको जानकारी के लिए बता दें की सभी जिलों के बीच बृज क्षेत्र में आने वाला हाथरस जिला हींग के लिए जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताओ वो कौन है जो 24 में से 22 घंटे सोता है?
- हाथी कितने साल तक जिंदा रहते है?
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
Leave a Reply