Interview GK Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन-सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: वह कौन-सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होते ही चली जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होते ही चली जाती है?
- Location :- India
1. किस देश में दो राष्ट्रपति होते हैं?
जवाब : सान मारिनो में दो राष्ट्रपति होते हैं.
2. सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है?
जवाब : एंटीवेनम सांप के गंभीर जहर का इलाज है । जितनी जल्दी एंटीवेनम शुरू किया जा सकता है, उतनी जल्दी जहर से होने वाली अपरिवर्तनीय क्षति को रोका जा सकता है.
3. राष्ट्रीय झंडा अपनाने वाला पहला देश कौन सा है?
जवाब : राष्ट्रीय झंडा अपनाने वाला पहला देश डेनमार्क है.
4. रेलवे के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं.
जवाब : पटरी को अपने स्थान पर स्थिर रहने के लिए ट्रेन का सारा वजन इन पत्थरों पर चला जाता है. गर्मी, सर्दी बारिश में पटरी को सिकुड़ने और फैलने से रोकने के लिए रेलवे के ट्रैक पर पत्थर डाले जाते हैं.
5. सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब : सांप के काटने पर पीड़ित इनसान को थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उसे उल्टी करवा दें ताकि जहर अंदर नहीं फैल सके। पीड़ित इन्सान को 10-15 बार गुनगुना पानी पीलाएं और उसे उल्टी करने को कहें। इससे सांप के जहर का असर कम होगा। कंटोला की सब्जी अगर आसानी से मिल जाए तो उसे पीसकर उस जगह लगाएं.
6. एशिया का अजगह किसे कहा जाता है?
जवाब : चीन को एशिया का अजगर कहते हैं.
7. घर में बार बार सांप आने का मतलब क्या होता है?
जवाब : यह इस बात का संकेत है कि आप पर धन की वर्षा होने वाली है और सुख-समृद्धि में वृद्धि होने वाली है. अगर घर में पीले रंग का सांप दिखाई देता है तो यह आपको जीवन में तरक्की होने का संकेत है. इससे आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है.
8. कौन सा पौधा सांप का जहर उतार देता है?
जवाब : कंटोला का पौधा सांप का जहर उतार देता है.
9. सांप को भगाने के लिए कौन सी दवा है?
जवाब : सांप को घर से भगाने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है, बाहर निकलने की जगह को छोड़कर घर में फिनाइल का छिड़काव कर दें। इसकी जगह पर आप विनेगर या मिट्टी का तेल भी स्प्रे कर सकते हैं। ऐसा करने से इसकी तेज गंध सांप बर्दास्त नहीं कर पाते हैं और खुद ही घर से बाहर निकल जाते हैं.
10. वह कौन सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब : तारीख ही है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वह कौन-सी चीज है जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होते ही चली जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को दूर भगाने के लिए कौन सी दवा है?
- सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है?
- घर में बार बार सांप आने का मतलब क्या होता है?
Leave a Reply