घोंसला बनाकर रहने वाला दुनिया का एकमात्र सांप कौन सा है? जानिए इस सवाल का जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, घोंसला बनाकर रहने वाला दुनिया का एकमात्र सांप कौन सा है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिलचस्प जीके जनरल नॉलेज प्रश्न एवं उत्तर हिंदी में
1. भारत में कौनसा राज्य सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
2. वर्ष 2010 की फोर्ब्स-2000 सूची में भारत की कुल कितनी कम्पनियाँ शामिल हैं ?
जवाब : 56
3. विश्व स्वर्ण परिषद् की रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश स्वर्ण का सबसे बड़ा आयातक है?
जवाब : भारत
4. 2 जुलाई, 2009 को अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक चुने गए हैं?
जवाब : यूकिया अमानो
5. ब्रह्माण्ड सुन्दरी (Miss Universe) 2010 चुनी गईं थी?
जवाब : जिमेना नावारेते (मैक्सिको)
यह भी पढ़े : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है?
6. आंखों से आप क्या करते हैं?
जवाब : देखते हैं
7. किस बैंक ने कोरोनावायरस महामारी के चलते ‘आपातकालीन ऋण सुविधा’ की शुरुआत की है?
जवाब : भारतीय स्टेट बैंक
8. मिस डेफ वर्ल्ड के रूप में ख़िताब पाने वाली पहली भारतीय कौन है?
जवाब : मुजफ्फरनगर की विदिशा बालियान मिस डेफ वर्ल्ड बनने वाली पहली भारतीय बनीं है.
9. ट्रिपल तलाक पर क़ानूनी प्रतिबन्ध कब लगाया गया?
जवाब : 1 अगस्त 2019 को ट्रिपल तलाक पर क़ानूनी प्रतिबन्ध लगा दिया गया.
10. घोंसला बनाकर रहने वाला दुनिया का एकमात्र सांप कौन सा है?
जवाब : किंग कोबरा एकमात्र ऐसा सांप है जो घोंसला बनाकर रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर घोंसला बनाकर रहने वाला दुनिया का एकमात्र सांप कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
- किस शहर को इलेक्ट्रॉनिक शहर कहा जाता है?
- रोजाना दूध रोटी खाने से हमारे शरीर में क्या तेजी से बढ़ता है?
- वह कौन सा फल है जिसका बीज फल के बाहर होता है?
- दुनिया का ऐसा कौन सा सागर है जिसमें कोई डूब नहीं सकता है?
Leave a Reply