GK Quiz: आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है.
General Knowledge Trending Quiz: दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन सा फूल है, जो 12 साल में एक ही बार खिलता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: वह कौन सा फूल है जो 12 साल में एक ही बार खिलता है?
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है-
अद्भुत जीके ट्रिकी प्रश्न
1. शरीर का कौन सा अंग जन्म के बाद आता है और मृत्यु से पहले ही चला जाता है?
जवाब : हमारे दांत जन्म के बाद आते हैं और मृत्यु से पहले ही टूट जाते हैं.
2. वह क्या है, जिसे जितना कार्य देते हैं वह उतनी ही बड़ी होती जाती है?
जवाब : इस सवाल का जवाब कुछ इस प्रकार इंटरव्यू में दिया गया है, दिमाग।
3. भारत की कौन सी पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी?
जवाब : इस प्रकार के सवाल इंटरव्यू में पूछे जाते है. क्योंकि यह महत्वपूर्ण विषय पर आधार है। इसका सही जवाब “द्वितीय पंचवर्षीय योजना में”।
4. किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाब : स्विट्जरलैंड में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है.
5. आखिर वह कौन सी चीज है, जो डूबती है फिर भी उसे बचाने के लिए कोई नहीं जाता है?
जवाब : इसका सही जवाब है, सूर्य, जब शाम होने लगता है तो सूर्य डूबता है। यह सवाल IAS इंटरव्यू में पूछा गया था.
6. एक लड़की नेपाल में रहती है उसकी उम्र 28 साल है और उसकी मां की उम्र 26 साल है बताओ यह कैसे संभव है? सोच में डूब गए ना, बताओ इस सवाल का जवाब
जवाब : इसका सही जवाब है, अगर उसकी माँ सौतेली हो
7. वकील काले कलर का कोट ही क्यों पहनते है?
जवाब : सही जवाब गुरूजी यह इसका की, काला रंग अनुशासन और आत्मविश्वास को दर्शाता है.
8. बहित ही बढ़िया सवाल, अगर दिन में तारे दिखाई देगा, और रात को सूरज चमकने लगेगा तो क्या होगा?
जवाब : खुबसुरत जवाब सुनिये, इससे कुछ फ़र्क नहीं होगा केवल हम दिन को रात कहेंगे और रात को दिन.
9. Here और there में क्या फर्क है?
जवाब : Here और there में केवल h व t का फर्क हैं.
10. वह कौन सा फूल है, जो 12 साल में एक ही बार खिलता है?
जवाब : नीलकुरिंजी का फूल 12 साल में एक बार खिलता है. ये फूल खुबसूरत केरल राज्य के मुन्नार में हर 12 साल में खिलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर वो कौन सा फूल है जो 12 साल में एक ही बार खिलता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सूर्य सर्वप्रथम भारत के किस राज्य में निकला था
- वह कौनसा फूल है, जो 36 साल के बाद एक बार खिलता है
- वह कौन है, जो दिन में सोता है और रात में जगता है?
- किसकी मदद से मछली सांस लेती है?
Leave a Reply