Competition GK Quiz: यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता. ऐसे में आज हम आपके लिए 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर लेकर आए है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
GK General Knowledge: जबलपुर का उपनाम क्या है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ जबलपुर का उपनाम क्या है?
- Location :- India
सवाल – डिजिटल जागरूकता के लिए किस राज्य सरकार ने मेटा के साथ समझौता किया है?
जवाब – कर्नाटक
सवाल – डॉ मोहन यादव किस राज्य के नए मुख्यमंत्री घोषित किये गए है?
जवाब – मध्यप्रदेश
सवाल – डोनाल्ड टस्क किस देश के नए प्रधानमंत्री चुने गए है?
जवाब – पोलैंड
सवाल – तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में आये सइक्लोन का नाम क्या है?
जवाब – सइक्लोन ‘मिगजॉम’
सवाल – तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली है?
जवाब – अणुमुला रेवंत रेड्डी
यह भी पढ़े – किस भारतीय शहर को “पीतल शहर” के नाम से भी जाना जाता है?
सवाल – तेलंगाना प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे?
जवाब – ए रेवंत रेड्डी
सवाल – तेलंगाना विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हुए?
जवाब – अकबरुद्दीन ओवैसी
सवाल – दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय ए क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे?
जवाब – विकेटकीपर बल्लेबाज केएस
सवाल – दिनेश फड़नीस का निधन हुआ है वे कौन थे?
जवाब – अभिनेता
सवाल – जबलपुर का उपनाम क्या है?
जवाब – संगमरमर नगरी – जबलपुर का उपनाम है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर बताओ जबलपुर का उपनाम क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताओ किस वर्ष विश्व कप मैचों को 60 ओवरों से घटाकर 50 ओवरों का कर दिया गया?
- उस पक्षी का नाम बताइए जिसका मतलब अंग्रेजी में ज्यादा होता है?
- बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
Leave a Reply