बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
General Knowledge Trending Quiz : जब बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. लोधी वंश का संस्थापक कौन था?
जवाब : बहलोल लोधी
2. किस संविधान संशोधन को ‘मिनी काँन्स्टीट्यूशन’ कहते है?
जवाब : 42वे
3. पं. हरिप्रसाद चौरसिया कौनसा वाद्य यंत्र बजाते हैं?
जवाब : बाँसुरी
4. भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए?
जवाब : 25 वर्ष
5. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया था?
जवाब : अशोक
6. फलों को पकाने में कौन सी गैस उपयोग में लायी जाती है?
जवाब : ऐथिलीन
7. भारतीय राष्ट्रीय कलेंडर का पहला माह कौन सा है?
जवाब : चैत्र
8. गोताखोर पानी के अंदर सांस लेने के लिए कौन कौन सी गैसों का मिश्रण ले जाते हैं?
जवाब : आक्सीजन और हीलियम गैसों का मिश्रण
9. यक्षगान किस राज्य का लोकनृत्य है?
जवाब : कर्नाटक
10. बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
जवाब : बासी रोटी मधुमेह के लिए फायदेमंद है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
- आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है?
- वह कौन सी चीज है जो औरते साल में एक ही बार खरीदती है?
Leave a Reply