GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
खिचड़ी किस बीमारी को ठीक कर सकती है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
सवाल : प्रथम प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन कहाँ हुआ था?
जवाब : नई दिल्ली में
सवाल : प्रथम आंग्ल-सिख (1845-46) युद्ध किस गवर्नर जनरल के शासन काल की सबसे महत्वपूर्ण घटना थी?
जवाब : लॉर्ड हार्डिंग के
सवाल : प्रधानमंत्री पद पर सर्वाधिक समय तक कौन आसीन रहे?
जवाब : जवाहरलाल नेहरू
सवाल : प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : के. सी. नियोगी
सवाल : प्रथम मुस्लिम आक्रान्ता मुहम्मद बिन कासिम ने सिंध पर पहली बार आक्रमण कब किया?
जवाब : 712 ई.
सवाल : प्रशासनिक दृष्टी से अब भारत कितने राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशो में विभाजित है?
जवाब : 28 राज्य एवं 8 केंद्रशासित प्रदेश
सवाल : प्रथम आंग्ल सिक्ख युद्ध और द्वितीय आंग्ल सिक्ख युद्ध के समय कौन पंजाब का शासक था?
जवाब : दिलीप
सवाल : प्रभावती गुप्ता की माता कोन थी?
जवाब : कुवेर नागा जो चन्द्र गुप्त दिवतीय की पत्नी थी.
सवाल : प्रबल अम्ल तथा दुर्बल भस्म से बने लवण का जलीय विलियन कैसा होता है?
जवाब : अम्लीय
सवाल : खिचड़ी किस बीमारी को ठीक कर सकती है?
जवाब : खिचड़ी कब्ज को ठीक कर सकती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे खिचड़ी किस बीमारी को ठीक कर सकती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इंसान की खोपड़ी में कुल कितनी हड्डियां होती हैं?
- किस जानवर का मांस खाने से सबसे ज्यादा ताकत मिलती है?
- मरने के बाद इंसान का दिमाग कितने समय तक जिंदा रहता है?
Leave a Reply