GK Human Body Se Related Questions and Answers – GK Questions and Answers : यह जानकारी उन छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगी जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. क्योंकि इस लेख में मानव शरीर से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर (Human Body Se Related Questions and Answers) प्रस्तुत किए जाने वाले हैं. जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या इंटरव्यू में इससे संबंधित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं.
क्योंकि अक्सर सरकारी नौकरी के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षा या फिर यूपीएससी इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान, इतिहास, खेल, अर्थव्यवस्था के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं. जिसमें अधिकांश मानव शरीर से संबंधित तथा मानव शरीर के अंगों की संरचना और कार्य से जुड़े प्रश्न अक्सर पूछे जाते हैं.
इसलिए यह लेख उन छात्रों के लिए उपयोगी होगा जो विशेष रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े –
मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर (Question and Answer Related to Human Body in Hindi)
Questions – मानव की खोपड़ी में कितनी हड्डियां पाई जाती हैं?
Answers – मानव की खोपड़ी में कुल 8 हड्डियां पाई जाती हैं.
Questions – मनुष्यों में बौनापन किसके स्राव के कारण होता है?
Answers – थायरॉक्सीन हॉर्मोन के कारण होता है.
Questions – शरीर में हड्डियों की कुल संख्या कितनी होती है?
Answers – 206 होती है.
Questions – शरीर में सबसे बड़ी हड्डी कहाँ होती है?
Answers – फीमर (जांघ में)
Questions – मनुष्य की बाहरी त्वचा कितने दिनों में नई हो जाती है?
Answers – मनुष्य की बाहरी त्वचा 27 दिनों में नई हो जाती है.
Questions – पचे हुए भोजन का अवशोषण कहाँ होता है?
Answers – छोटी आंत में
Questions – शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कहाँ होती है?
Answers – जबड़े में होती है
Questions – आँख के किस भाग में वर्णक उपस्थित होता है जो आँख के भूरे, नीले या काले रंग के लिए उत्तरदायी होता है?
Answers – आइरिस
Questions – मानव शरीर (Human body) के किस अंग में लिम्फोसाइट्स कोशिकाएं बनती हैं?
Answers – अस्थि मज्जा में
Questions – मानव के मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
Answers – 1400 ग्राम होता है.
GK General Science Question Answer
Questions – श्वसन की प्रक्रिया कहाँ होती है?
Answers – माइट्रोकांड्रिया में
Questions – मानव कंकाल कितने साल में अपना नवीनीकरण करता है?
Answers – मानव कंकाल 10 साल में अपना नवीनीकरण करता है.
Questions – किडनी का वजन कितना होता है?
Answers – 150 ग्राम होता है
Questions – मानव शरीर (Human body) में एक बार हृदय की धड़कन कितने समय में होती है?
Answers – मानव शरीर में एक बार हृदय की धड़कन 0.8 सेकंड में होती है.
Questions – मनुष्य के जीवनकाल में कितने दांत दो बार विकसित हैं?
Answers – 20 दांत दो बार विकसित हैं.
Questions – नवजात शिशु के शरीर में कितनी हड्डियां पाई जाती हैं?
Answers – 300 हड्डियां पाई जाती हैं
Questions – मानव शरीर (Human body) में रक्त की औसत मात्रा कितनी होती है?
Answers – एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 से 6 लीटर कि मात्र में होता है.
Questions – मानव शरीर में यूरिया का उत्पादन कहाँ होता है?
Answers – यकृत में
Questions – मानव शरीर में जल की कितनी प्रतिशत मात्रा पाई जाती है?
Answers – मानव शरीर में जल की 65 से लेकर 80 प्रतिशत मात्रा पाई जाती है.
Questions – क्तचाप को नियंत्रित करने वाली ग्रंथि का नाम बताइए?
Answers – रक्तचाप को नियंत्रित करने वाली ग्रंथि अधिवृक्क ग्रंथि है.
मानव शरीर से संबंधित महत्वपूर्ण जीके प्रश्न उत्तर (Important GK Questions Answers Related to Human Body)
Questions – दांतों और हड्डियों में कौन कौनसे तत्व पाए जाते हैं?
Answers – दांतों और हड्डियों में कैल्शियम व फास्फोरस तत्व पाए जाते हैं.
Questions – पानी पीने के बाद पचने में कितना समय लगता है?
Answers – पानी को पचने में अधिक समय नहीं लगता है। इसलिए डॉक्टर के कहे अनुसार अधिक पानी पीने की सलाह दी जाती है.
Questions – शरीर में कुल कितनी मांसपेशियां की संख्या होती हैं?
Answers – शरीर में कुल 639 मांसपेशियां की संख्या होती हैं.
Questions – यूनिवर्सल डोनर का ब्लड ग्रुप क्या होता है?
Answers – ओ (O) होता है.
Questions – एक स्वस्थ व्यक्ति की श्वसन दर कितनी होती है?
Answers – 16 से 18 बार होती है.
Questions – शरीर में पाए जाने वाले गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
Answers – शरीर में पाए जाने वाले गुणसूत्रों की संख्या 46 होती है.
Questions – मनुष्य की दिमाग की मेमोरी कितनी होती है?
Answers – मनुष्य की दिमाग की मेमोरी अनलिमिटेड होती है.
Questions – फलों या सब्जियों के रस को पचाने में कितना समय लगता है?
Answers – फलों या सब्जियों के रस को पचाने एक स्वस्थ व्यक्ति को मिनिमम 15 से 20 मिनट लगता है.
Questions – मानव शरीर (Human body) में कितना Gold पाया जाता है?
Answers – मानव शरीर में भी सोना पाया जाता है जो अधिकतर खून के अंदर होता है. मानव शरीर में कुल 0.2 मिलीग्राम सोना होता है.
Questions – कौन सा विटामिन रक्त के थक्के जमने में मदद करता है?
Answers – विटामिन के (Vitamin K)
मानव रक्त से संबंधित प्रश्न
Questions – लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?
Answers – अस्थिमज्जा में होता है.
Questions – रक्त की अशुद्धियाँ किस अंग में छानने के लिए जाती हैं?
Answers – वृक्कों में छानने के लिए जाती हैं.
Questions – शरीर की सबसे बड़ी कोशिका
Answers – तंत्रिका तंत्र
Questions – मनुष्य की आँख कितने मेगापिक्सल की होती है?
Answers – मनुष्य की आँख 576 मेगापिक्सल की होती है.
Questions – अनाज को पचाने में कितना समय लगता है?
Answers – चावल, गेहूं, मक्का, जैसे अनाज को पचाने में इंसान को 2 घंटा लग जाता है.
Questions – मानव शरीर (Human body) में रक्त के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
Answers – डायलिसिस (डायलिसिस की यह प्रक्रिया तब अपनाई जाती है जब किसी व्यक्ति की किडनी ठीक से काम नहीं कर रही होती है)
Questions – एलिसा प्रणाली (ELISA System) द्वारा किस रोग का पता लगाया जाता है?
Answers – एलिसा प्रणाली (ELISA System) द्वारा एड्स HIV वायरस रोग का पता लगाया जाता है.
Questions – रक्त मानव शरीर में संचार प्रणाली किसके तहत महाधमनी में प्रवेश करता है?
Answers – बाएं शिरा के तहत महाधमनी में प्रवेश करता है.
Questions – लाल रक्त का जीवन काल कितने दिन का होता है?
Answers – 120 दिन का
Questions – श्वसन के दौरान ली जाने वाली सबसे बड़ी गैस कौन सी है?
Answers – नाइट्रोजन
Questions – मानव शरीर (Human body) में नसों की लंबाई कितनी होती है?
Answers – मानव शरीर में नसों की लंबाई 97000 किमी होती है.
Questions – बुढ़ापे में इंसान की हड्डियां कमजोर क्यों हो जाती हैं?
Answers – कैल्शियम की कमी से बुढ़ापे में इंसान की हड्डियां कमजोर हो जाती है.
Questions – महिलाओं में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर कितना होना चाहिए?
Answers – महिलाओं में हीमोग्लोबिन का सामान्य स्तर 12.0 – 15. 5 ग्राम प्रति डेसीलिटर होना चाहिए?
Questions – कीड़ों का अध्ययन करने वाला विज्ञान क्या कहलाता है?
Answers – एंटोमोलॉजी कहलाता है.
Questions – किसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर में रक्त का थक्का नहीं बनता है?
Answers – हिपेरिन के
Questions – शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या कितनी होती है?
Answers – शरीर में अमीनो अम्ल की संख्या 22 होती है.
Questions – पेशाब से बदबू क्यों आती है?
Answers – यूरिया के कारण पेशाब से बदबू आती है.
Questions – मिनामाता रोग किसके कारण होता है?
Answers – पानी में मरकरी के प्रदूषण से
Questions – मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि कौन सी है?
Answers – पिट्यूटरी मस्तिष्क है
Questions – रक्तचाप मापने वाले यंत्र को क्या कहते हैं?
Answers – स्फिग्मोमैनोमीटर (Sphygmomanometer) कहते है.
Questions – मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कहाँ पाई जाती है?
Answers – कान में
Questions – दांतों से खून गिरना किस विटामिन की कमी से होता है?
Answers – विटामिन “सी” कमी से
Questions – कौन सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन के रूप में कार्य करता है?
Answers – कार्बोहाइड्रेट (Carbohydrate)
Questions – नेत्रदान में आंख के किस भाग का उपयोग किया जाता है?
Answers – कॉर्निया का
Questions – हीमोग्लोबिन में क्या निहित है?
Answers – लोहा
Questions – मानव शरीर में ब्लड बैंक का कार्य कौन करता है?
Answers – तिल्ली (Spleen)
Questions – पित्त किस अंग के द्वारा पैदा किया जाता है ?
Answers – यकृत (Liver)
Questions – एक स्वस्थ मनुष्य का हृदय एक मिनट में कितनी बार धड़कता है?
Answers – 72 बार धड़कता है
Questions – टेस्ट ट्यूब बेबी यों में विकास कैसे होता है?
Answers – अंडाणु का निषेचन टेस्ट ट्यूब और विकास गर्भाशय में
Questions – मानव वृक्क अम्ल में पाया जाने वाला प्रमुख रासायनिक यौगिक कौन सा है?
Answers – कैल्शियम ऑक्सलेट है.
Questions – Rh-फैक्टर के खोजकर्ता कौन थे?
Answers – लैंड स्टीनर एवं वीनर थे.
Questions – टिबिया नामक हड्डी कहाँ पायी जाती है?
Answers – पैर में टिबिया नामक हड्डी पायी जाती है.
Questions – मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है?
Answers – त्वचा मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग है.
Questions – मानव शरीर में प्रतिदिन कितना मूत्र बनता है?
Answers – लगभग 1.5 लीटर
Questions – मनुष्य में पसलियों की संख्या कितनी होती है?
Answers – 12 जोड़ी तक होती है.
Questions – श्वेत रक्त कणिकाओं का जीवनकाल कितना होता है?
Answers – 2-4 दिन तक श्वेत रक्त कणिकाओं का जीवनकाल होता है.
Questions – एक स्वस्थ मनुष्य के श्वसन की दर कितनी होती है?
Answers – लगभग 16 से 18 गुनी
Questions – सार्वत्रिक रक्त समूह कौन सा है?
Answers – “ओ” रक्त समूह (“O” blood group)
Questions – एक सामान्य मनुष्य का ब्लड प्रेशर (B.P) कितना होता है?
Answers – 120/80 मिमी
Questions – मानव शरीर की सबसे मजबूत हड्डी कौन सी है?
Answers – जबड़े के हड्डी
Questions – लिंग का निर्धारण कैसे होता है?
Answers – पुरुष गुणसूत्र पर
Questions – रक्त को शुद्ध करता है वह क्या है?
Answers – किडनी
Questions – मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है?
Answers – 37 °C. or 98.6°F होता है.
Questions – मनुष्य की खोपड़ी में कितनी हड्डियां होती हैं?
Answers – 8
Questions – मानव शरीर में रक्त का संचार होने में कितना समय लगता है?
Answers – करीबन 23 सेकंड
Questions – मानव रक्त समूह का सार्वत्रिक ग्राही क्या है?
Answers – AB
Questions – मानव मस्तिष्क का वजन कितना होता है?
Answers – 1350 ग्राम होता है.
Questions – भोजन का पाचन प्रारंभ होता है?
Answers – मुंह से
Questions – मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी कहाँ होती है?
Answers – फीमर (जांघ में) होती है.
Questions – मानव रक्त का PH मान कितना होता है?
Answers – 7.4 (क्षारीय)
Questions – मानव शरीर में कुल पेशियों की संख्या कितनी होती है?
Answers – 639
Questions – लाल रक्त कणिकाओं को क्या कहते हैं?
Answers – एरिथ्रोसाइट्स
Questions – किडनी का वजन कितना होता है?
Answers – 150 ग्राम
दोस्तों इस लेख में मैंने GK Human Body Se Related Questions and Answers की जानकारीयों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. क्योंकि इस लेख में मैंने जीके मानव शरीर के प्रश्न उत्तर (GK Human Body Questions and Answers) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी है. जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में आपके लिए उपयोगी साबित होगी. यदि आपको यह जानकारी उपयुक्त लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडियन आर्मी से जुड़े सवाल और जवाब
- भारत की प्रमुख घाटियां
- जनरल नॉलेज से संबंधित 100 महत्वपूर्ण जानकारियां
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- कंप्यूटर क्या है
- इंटरनेट क्या है
- गोल्डफिश का साइंटिफिक नाम क्या है
- कुतुबमीनार की लंबाई कितनी है
- पुरस्कार एवं सम्मान से जुड़े सवाल और जवाब
- पर्यावरण से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- कृषी जनरल नॉलेज से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
Leave a Reply