Indian Army Se Related Question & Answer – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में आपका हार्दिक स्वागत है. तो दोस्तों इस लेख में हम आपको भारतीय सेना से संबंधित प्रश्न और उत्तर यानी जीके से जुड़े जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों आज के प्रतियोगी परीक्षाओं में विशेष रूप से जीके (GK) से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं. क्योंकि किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी के साथ-साथ परीक्षा में आपसे जीके से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आपके लिए GK Question & Answers के बारे में जानना बहुत जरूरी है.
इसलिए इस लेख में हम आपको भारतीय सेना से जुड़े (Indian Army Se related Question & Answer) यानी कुछ जरुरी जीके से संबंधित सवाल-जवाब (GK Question & Answers) के बारे में बताने जा रहे हैं.
ताकि आप सरकारी नौकरियों की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाने वाले GK से संबंधित प्रश्नों तथा उत्तरों के Answers देने में उपयोगी साबित हो सकें. इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े –
इंडियन आर्मी से जुड़े जीके प्रश्न उत्तर (GK Question and Answer Related to Indian Army)
Question – भारतीय सेना का प्रशिक्षण कमान मुख्यालय कहाँ है?
Answer – भारतीय सेना का प्रशिक्षण कमान मुख्यालय शिमला है.
Question – भारतीय सेना के सशस्त्र बलों में कितने डिवीजन हैं?
Answer – तीन -1 बख्तरबंद दल, 2 पैदल सेना और 3 मशीन गन पैदल सेना
Question – आर्मी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – आर्मी का फुल फॉर्म अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग (Alert Regular Mobility Young) है.
Question – आर्मी के प्रकार कितने और कौन से हैं?
Answer – आर्मी के प्रकार 3 है. भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना
Question – भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र क्या होनी चाहिए?
Answer – भारतीय सेना में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 17. 5 वर्ष पुरे होने चाहिए.
Question – भारतीय सेना का गठन किस शहर में हुआ था?
Answer – भारतीय सेना का गठन कोलकाता में ईस्ट इंडिया कंपनी के सरकार के दौरान
Question – भारतीय सेना के सशस्त्र बल क्या हैं?
Answer – सशस्त्र बलों के अलावा बाकी सेना को सर्विस टीम के अधीन रखा जाता है. क्योंकि इनका मुख्य कार्य सेना को रसद (खाद्य से जुड़ी सामग्री) उपलब्ध कराना और सेना में प्रशासनिक व्यवस्था को चलाना है. इसलिए तो इंजीनियरिंग और मेडिकल विंग भी सर्विस टीम के अंतर्गत आते हैं.
Question – भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी?
Answer – भारतीय सेना की स्थापना सन 1895 में की गई थी.
Question – भारतीय सेना की सबसे छोटी पोस्ट कौन सी है?
Answer – भारतीय सेना की सबसे छोटी पोस्ट शिपाई है.
Question – भारतीय सेना की ऑपरेशनल कमांड कितनी है?
Answer – भारतीय सेना की ऑपरेशनल कमांड 6 है. और साथ ही एक प्रशिक्षण कमांड है.
Question – भारतीय नौसेना का पहला नाम क्या था?
Answer – भारतीय नौसेना का पहला नाम रॉयल इंडिया मैरिन था.
Question – भारतीय नौसेना का प्रधान कौन था?
Answer – भारतीय नौसेना का प्रधान चीफ ऑफ दी नेवल स्टॉफ था
Question – भारतीय सेना में अंतिम कमांडर-इन-चीफ कौन था?
Answer – भारतीय सेना में अंतिम कमांडर-इन-चीफ जनरल महाराज राजेन्द्र सिंह था.
Question – भारतीय सेना में प्रथम कमांडर-इन-चीफ कौन था?
Answer – भारतीय सेना में अंतिम कमांडर-इन-चीफ जनरल के. एम. करिअप्पा था.
Question – भारतीय वायु सेना अधिनियम कब लागू किया गया था?
Answer – भारतीय वायु सेना अधिनियम 8 अक्टूबर 1932 को अधिनियमित किया गया था.
Question – राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी (NCC) की स्थापना कब हुई थी?
Answer – राष्ट्रीय कैडेट कोर यानी (NCC) की स्थापना 1948 में की गई थी.
Question – भारतीय सैन्य अकादमी कहाँ स्थित है?
Answer – भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में स्थित है.
Question – नेशनल डिफेंस अकादमी कहाँ स्थित है?
Answer – नेशनल डिफेंस अकादमी खड़कवासला, महाराष्ट्र में स्थित है.
Question – भारतीय सेना का मुख्यालय कहाँ है?
Answer – भारतीय सेना का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
Question – भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है?
Answer – भारतीय सेना की उत्तरी कमान का मुख्यालय ऊधमपुर में है.
सेना से जुड़े सवाल और जवाब (Army Questions and Answers)
Question – विश्व में भारतीय वायु सेना का रैंक क्या है?
Answer – विश्व में भारतीय वायु सेना का रैंक सांतवा है.
Question – भारतीय सेना की दक्षिण तथा पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहाँ है?
Answer – भारतीय सेना की दक्षिण तथा पश्चिमी कमान का मुख्यालय जयपुर में है.
Question – भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है?
Answer – भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को सेक्शन कहा जाता है
Question – भारतीय सेना के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
Answer – इंडियन आर्मी के लिए महिला उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेमी होनी चाहिए.
Question – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला संधि कब हुई थी?
Answer – भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला संधि 1972 में हुई.
Question – सेना दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – आर्मी दिवस प्रतिवर्ष 15 जनवरी को मनाया जाता है.
Question – भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 18 अगस्त 1978 में भारतीय तटरक्षक बल की स्थापना हुई.
Question – भारत के पहले रक्षा मंत्री कौन बने थे?
Answer – बलदेव सिंह 1946 से 1952 तक भारत के पहले रक्षा मंत्री थे.
Question – रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज कहाँ स्थित है?
Answer – वाशिंगटन नीलगिरी पहाड़िया, तमिलनाडु में रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज स्थित है.
Question – होमगार्ड की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 1962 में होमगार्ड की स्थापना हुई.
Indian Army GK Question in Hindi
Question – सीमा सुरक्षा बल की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 1965 में सीमा सुरक्षा बल (BSF) की स्थापना हुई
Question – भारतीय वायु सेना अकादमी कहाँ स्थित है?
Answer – Indian Air Force Academy हैदराबाद में स्थित है.
Question – SRPF की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 1939 में (SRPF) यानि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना की गई थी.
Question – भारतीय नौसेना दिवस (Indian Navy Day) कब मनाया जाता है?
Answer – Indian Navy Day celebrated 4 दिसम्बर को मनाया जाता है.
Question – भारत का सर्वोच्च वीरता पदक कौन सा है?
Answer – परमवीर चक्र भारत का सर्वोच्च वीरता पदक है.
Question – मेजर सोमनाथ शर्मा को परमवीर चक्र कब प्रदान किया गया था?
Answer – ई. सन 1947 में मेजर सोमनाथ शर्मा को परमवीर चक्र प्रदान किया गया
Question – भारत में बनने वाला पहला युद्धपोत कौन सा है?
Answer – आई.एन.एस. नीलगिरी भारत में बनने वाला पहला युद्धपोत है.
Question – CISF की स्थापना कब हुई थी?
Answer – 1969 में CISF यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की स्थापना हुई.
Question – भारत में बनी पहली पनडुब्बी का नाम क्या है?
Answer – भारत में बनी पहली पनडुब्बी का नाम आई.एन. एस. साल्की है.
Question – भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया नया विकसित सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन कब और कौन सा था?
Answer – भारतीय सेना द्वारा शुरू किया गया नया विकसित सुरक्षित मैसेजिंग एप्लिकेशन 30 अक्टूबर 2020 को (SAI) यानी सिक्योर एप्लीकेशन फॉर द इंटरनेट लॉन्च किया गया था.
Indian Army GK
Question – मित्र राष्ट्रों में कौन सा देश शामिल था?
Answer – इंग्लैण्ड, जापान, अमेरिका
Question – रूसी क्रांति किस वर्ष में शुरू हुई थी?
Answer – रूसी क्रांति 1917 में शुरू हुई थी.
Question – रांची का स्तूप किसने बनवाया था?
Answer – अशोक ने रांची का स्तूप बनवाया था.
Question – नेपोलियन भारत का किसे कहा जाता है?
Answer – समुद्रगुप्त को नेपोलियन भारत का कहते है.
Question – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने किस शहर पर परमाणु बम गिराया था?
Answer – नागासाकी और हिरोशिमा में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने परमाणु बम गिराया था.
Question – अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में किस वर्ष शामिल हुआ था?
Answer – वर्ष 1915 में अमेरिका प्रथम विश्व युद्ध में शामिल हुआ था.
Question – प्रथम युद्ध पानीपत का कब हुआ था?
Answer – ई. 1526 को
Question – पानीपत का तीसरा और अंतिम युद्ध कब हुआ था?
Answer – ई. 1761 को तीसरा और अंतिम युद्ध पानीपत का हुआ था.
Question – कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – 20 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है.
Question – सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक का संघ कब अस्तित्व में आया?
Answer – वर्ष 1923
Question – भारत के पहले नौसेना प्रमुख कौन थे?
Answer – रियर एडमिरल जे.टी.एस.
Question – भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब घोषित किया गया था?
Answer – साल 1962 में भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था.
Question – भारत का संविधान कब अपनाया गया था?
Answer – 26 नवंबर 1949 को भारत का संविधान अपनाया गया था.
Question – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद जम्मू और कश्मीर राज्य को विशेष दर्जा देता है?
Answer – अनुच्छेद 370
Question – भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का प्रावधान किस देश से लिया गया है?
Answer – ब्रिटेन देश से लिया गया था
Question – संविधान की किस अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है?
Answer – आठवीं अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख किया गया है.
Question – पहली बैठक संविधान सभा की कब हुई थी?
Answer – 9 दिसम्बर 1946 को संविधान सभा की पहली बैठक हुई थी.
Question – नौसेना में शामिल होने के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – 17-20 वर्ष है
Question – भारतीय सेना में 2022 में कुल कितनी सेनाएँ हैं?
Answer – करीब 14.5 लाख
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Indian Army Se Related Question & Answer इससे जुड़े सवाल और जवाब बताये है. मुझे उम्मीद है कि आपको भारतीय सेना से जुड़े सवाल और जवाब (Indian Army Se Related Question & Answer) के बारे में जानकारी जान ही गए होंगे.
अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं या किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे, तो भारतीय सेना से जुड़े GK प्रश्न और उत्तर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितन हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- जनरल नॉलेज से जुड़े 100 महत्वपूर्ण जानकारियाँ
- भारत के प्रमुख पर्यटन स्थल
- भारत के प्रमुख घाटिया
- SSC क्या है? SSC की तैयारी कैसे करे
- एसएससी एमटीएस क्या है?
Leave a Reply