GK Tricky Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. इसलिए इस लेख में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आये है.
General Knowledge Trending Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – कौन-सी चीज पुरषों में ही बढ़ती है, महिलओं में नहीं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: कौन-सी चीज पुरषों में ही बढ़ती है, महिलओं में नहीं?
इंटरव्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. सन 1983 की विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे?
जवाब : कपिलदेव
2. राष्ट्रपति राज्यसभा में कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है?
जवाब : 12
3. नासिक किस नदी के किनारे स्थित है?
जवाब : गोदावरी
4. राष्ट्रपति को शपथ कौन दिलाता है?
जवाब : सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश
5. भारत में गन्ने का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
6. पायोरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है?
जवाब : दांत और मसूड़े
7. नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुए?
जवाब : 1901
8. बंग्लादेश की मुद्रा कौनसी है?
जवाब : टका
9. रामायण किसने लिखी?
जवाब : महर्षि बाल्मीकि
10. कौन सी चीज पुरषों में ही बढ़ती है, महिलओं में नहीं?
जवाब : दाढ़ी और मुछ जो पुरषों में ही बढ़ती है, महिलओं में नहीं।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन-सी चीज पुरषों में ही बढ़ती है, महिलओं में नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा?
- एक मिट्टी की मुर्गी दीवार पर बैठी, बताइए वह अंडे कहाँ देगी?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे उपयोग पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है?
Leave a Reply