General Knowledge Question In Hindi: जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. GK न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – बताइए फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
GK Questions: बताइए फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताइए फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है?
- Location :- India
सवाल – ISR ने किस नाम से अधिक उपज देने वाली काली मिर्च की एक किस्म को विकसित किया है?
जवाब – चंद्रा।
सवाल – MSME वित्तपोषण के लिए Ugro Capital ने किसके साथ साझेदारी की है?
जवाब – मास्टरकार्ड
सवाल – दूसरा CII इंडिया नॉर्डिक बिज़नेस कॉन्क्लेव 2023 कहाँ हुआ है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – देवू सिंह चौहान ने कहाँ हेम्फेस्ट का उद्घाटन किया?
जवाब – अहमदाबाद
सवाल – 17वें संयुक्त सैन्याभ्यास सूर्य किरण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
जवाब – उत्तराखंड में
यह भी पढ़े – घर के अंदर काली चींटी आने से क्या होता है?
सवाल – भारत और किसके बीच सेमीकंडक्टर समझौता किया गया है?
जवाब – यूरोपीय संघ के बीच
सवाल – नम्मा कम्बल प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
जवाब – बेंगलुरु
सवाल – सैटेलाइट ब्रॉडबैंड के लिए In-space Approval प्राप्त करने वाली पहली कंपनी कौन-सी बनी है?
जवाब – वनवेब इंडिया
सवाल – चीन में तेजी से फैल रहा रहस्यमय वायरस का नाम क्या है?
जवाब – H9N2 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस
सवाल – फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है?
आज के सवाल का जवाब – वर्तमान में, +7 देश कोड ITU द्वारा केवल दो देशों को सौंपा गया है: कजाकिस्तान और रूस.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताइए फोन नंबर में +7 का क्या मतलब होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन-सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
- विश्व का सबसे प्रसिद्ध शब्द कौन-सा है?
- वह कौन-सा पक्षी बारिश होने पर डांस करने लगता है?
Leave a Reply