पूर्व का स्कॉटलैंड किस शहर को कहा जाता है?
General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज के सवाल – किस शहर को कहा जाता है ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’ इस सवाल का जवाब सबसे निचे दिया गया है.
सवाल – किसने राष्ट्रव्यापी स्वास्थ्य सेवा योजना ‘आयुष्मान भव अभियान’ का शुभारंभ किया है?
जवाब – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी
सवाल – हाल ही में पटना नगर निगम ने कौन सी योजना शुरू की है?
जवाब – कैश फॉर वेस्ट योजना
सवाल – किस प्रसिद्ध एक्टर कॉमेडियन का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
जवाब – सतिंदर कुमार खोसला
सवाल – हाल ही में किस दिन को ‘राष्ट्रीय हिंदी दिवस’ मनाया गया?
जवाब – 14 सितंबर
सवाल – हाल ही में ICC वनडे रैंकिंग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर किसको दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है?
जवाब – शुभमन गिल
सवाल – किस राज्य ने पांचवी बार ‘राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप 2023’ का ख़िताब जीता है?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल – हाल ही में कहाँ में चौथी ‘G20 सतत वित्त कार्यसमूह’ की बैठक शुरू हुई है?
जवाब – वाराणसी, उत्तर प्रदेश
सवाल – एयरबस डिफेंस एंड स्पेस कंपनी ने भारतीय वायु सेना को क्या सौंपा है?
जवाब – पहला ‘एयरक्राफ्ट C-295′
सवाल – किसने नई दिल्ली में किसानों के अधिकारों पर पहली ‘वैश्विक संगोष्ठी’ का उद्घाटन किया है?
जवाब – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी
सवाल – पूर्व का स्कॉटलैंड किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – आज के Interesting सवाल का जवाब : शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस शहर को कहा जाता है ‘पूर्व का स्कॉटलैंड’? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस बंदरगाह को ज्वारीय बंदरगाह कहा जाता है?
- किस राज्य के जिले को चावल की नगरी कहा जाता है?
- बताओ शरीर का वो कौन सा अंग है जिसमे उंगली डालने पर पानी आता है?
Leave a Reply