Intelligent GK Questions: दोस्तों आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमांग तेज करना चाहते हैं, तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – केला किस देश का राष्ट्रीय फल है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: केला किस देश का राष्ट्रीय फल है? यहां जानें GK In Hindi General Knowledge
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
- Location :- India
1. किसने हाल ही में नेशनल मल्टीडायमेंशनल पावर्टी इंडेक्स जारी किया है?
A) स्वास्थ मंत्रालय
B) बाल विकास मंत्रालय
C) नीति आयोग
D) योजना आयोग
जवाब : C) नीति आयोग
2. किस देश ने दुनियां का पहला मीथेन से उड़ने वाला रॉकेट लांच किया है?
A ) फ्रांस
B) ऑस्ट्रेलिया
C) चीन
D) भारत
जवाब : C) चीन
3. हाल ही में BIMSTEC के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हवी है?
A) बीजिंग
B) बैंकॉक
C) पेरिस
D) सिंगापुर
जवाब : B) बैंकॉक
4. किसने हाल ही में नई दिल्ली में ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की है?
A) नितिन गडकरी
B) अमित शाह
C) नरेंद्र सिंह तोमर
D) शिव राज सिंह चौहान
जवाब : B) अमित शाह
5. कौन अक्टूबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी’ आयोजित करेगा?
A) इजरायल
B) अमेरिका
C) दक्षिण कोरिया
D) जापान
जवाब : C) दक्षिण कोरिया
6. हाल ही में कहाँ ‘चाचिन ग्राजिंग उत्सव मनाया गया है?
A) मेघालय
B) अरुणाचल प्रदेश
C) सिक्किम
D) झारखण्ड
जवाब : B) अरुणाचल प्रदेश
7. हाल ही में जो बाइडेन ने किस भारतीय अमेरिकी को राष्ट्रपति की निर्वात परिषद में नियुक्त किया है?
A) उर्मल पासवान
B) राजश्री शेखर
C) शमीना सिंह
D) पालिकी शर्मा
जवाब : C) शमीना सिंह
8. अंतर्राष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस’ हाल ही में कब मनाया गया है?
A) 16 जुलाई
B) 18 जुलाई
C) 17 जुलाई
D) 19 जुलाई
जवाब : B) 18 जुलाई
9. किस देश के रक्षा मंत्री जॉर्ज एनरिक वाचाना चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
A) कनाडा
B) अर्जेंटीन
C) अमेरिका
D) जर्मनी
जवाब : B) अर्जेंटीन
10. केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
A) कंबोडिया
B) यूरोप
C) अमेरिका
D) सिंगापूर
जवाब : A) कंबोडिया
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर केला किस देश का राष्ट्रीय फल है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?
- भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
- आखिर वो कौन सा फल है, जो कच्चे में मीठा और पकने पर खट्टा या कड़वा लगता है?
Leave a Reply