क्या आप जानते है की भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है? अगर नहीं, तो जानिए
General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. पृथ्वी पर सबसे लंबी नदी का नाम बताएं?
जवाब : नील
2. एक सहस्राब्दि में कितने वर्ष होते हैं?
जवाब : 1,000 वर्ष
3. चंद्रमा पर चलने वाले पहले व्यक्ति का नाम बताइये?
जवाब : नील आर्मस्ट्रांग
4. समद्विबाहु त्रिभुज क्या है?
जवाब : एक त्रिभुज जिसकी दो भुजाओं की लंबाई समान हो या दो भुजाएँ बराबर हों
5. पौधे किस प्रकार की गैस अवशोषित करते हैं?
जवाब : कार्बन डाईऑक्साइड
6. लीप वर्ष में फरवरी माह में कितने दिन होते हैं?
जवाब : 29 दिन
7. विश्व के महासागरों के नाम बताइये?
जवाब : अटलांटिक, प्रशांत, भारतीय, आर्कटिक और दक्षिणी (अंटार्कटिक) महासागर
8. विश्व के सबसे घने जंगल का नाम बताएं?
जवाब : अमेज़न के वर्षा – वन
9. किस त्यौहार को रंगों का त्यौहार कहा जाता है?
जवाब : होल्ली
10. बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब : भारत में बहने वाली ब्रह्मपुत्र नदी देश की सबसे चौड़ी नदी है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताओ भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वृद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
- प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
- आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
Leave a Reply