नीली चाय (Blue Tea) किस फूल से बनाई जाती है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह के जीके सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – नीली चाय (Blue Tea) किस फूल से बनाई जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – ओलम्पिक के व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन हैं?
जवाब – राज्यवर्धन सिंह राठौर
सवाल 2 – ओलम्पिक खेल किसने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते हैं?
जवाब – 4 वर्ष के अंतराल पर
सवाल 3 – ओलम्पिक खेल में भारत ने हॉकी का स्वर्ण पदक अंतिम बार कब जीता?
जवाब – 1980 ई. में
सवाल 4 – एशियाई खेल का नामकरण किसने किया था?
जवाब – जवाहरलाल नेहरू ने
सवाल 5 – ‘एस’ किस खेल से संबंध शब्द है?
जवाब – लॉन टेनिस से
सवाल 6 – ओलम्पिक में भारतीय हॉकी का प्रथम प्रवेश कब हुआ?
जवाब – 1920 में
सवाल 7 – ओलम्पिक के आदर्श उद्देश्य वाक्य के रचयिता कौन है?
जवाब – फादर डिडोन
सवाल 8 – उधम सिंह किस खेल से संबंध थे?
जवाब – हॉकी से
सवाल 9 – ‘ए शॉट एट हिस्ट्री’ के लेखक कौन हैं?
जवाब – अभिवन बिन्द्रा
सवाल 10 – नीली चाय (Blue Tea) किस फूल से बनाई जाती है?
जवाब – आज के Interesting सवाल के जवाब : अपराजिता नाम के फूलों से Blue Tea बनाई जाती है. इस नीली चाय का प्रतिदिन सेवन करने से वजन कम, स्ट्रेस और डायबिटीस के मरीजी के लिए वरदान है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर नीली चाय (Blue Tea) किस फूल से बनाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत का नंबर वन दूध कौन सा है?
- भारत का वह कौन सा सबसे विकसित जिला है?
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
Leave a Reply