General Knowledge Trending Quiz: दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- कौन-सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: कौन-सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
- Location :- India
1. हाल ही में किस राज्य के ऑथूर पान के पत्तों को GI टैग मिला है?
उत्तर : तमिलनाडु
2. हाल ही में विश्व युवा कौशल दिवस कब मनाया गया?
उत्तर : 15 जुलाई
3. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने औद्योगिक प्रोत्साहन के लिए प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की है?
उत्तर : छत्तीसगढ़
4. हाल ही में किस राज्य ने कालेश्वरम परियोजना को फिर से चालू किया है?
उत्तर : तेलंगाना
5. कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की 7 वीं डिप्टी NSA बैठक कहाँ आयोजित हुयी है?
उत्तर : मालदीव
6. हाल ही में किस बैंक ने GIFT सिटी में IFSC बैंकिंग यूनिट का उद्घाटन किया है?
उत्तर : बैंक ऑफ़ इंडिया
7. 2023 में चद्रयान-3 किस तारीख को लॉन्च किया गया?
उत्तर : 14 जुलाई
8. हाल ही में मुकुर्थी राष्ट्रीय उद्यान चर्चा में रहा, यह कौन से राज्य में है?
उत्तर : तमिलनाडु
9. पारम्परिक औषधियों पर ASEAN देशों की मेजबानी कौन करेगा?
उत्तर : भारत
10. कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
उत्तर : आज के सवाल का जवाब- सांपों को घर से दूर भगाने के लिए सर्पगंधा नाम का पौधा लगाया जाता है। इस पौधे को सांपों का दुश्मन माना जाता है. अगर इस पौधे को घर के आसपास लगाया जाए तो सांप कभी नहीं आएंगे और सर्पदंश का डर भी नहीं रहेगा। इस पौधे में सिर्फ सांप ही नहीं बल्कि अन्य जहरीले जीव-जंतु भी नहीं आते.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन-सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नही मरता है?
- दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन सा है?
- कौआ का जीवन काल कितने साल का होता है?
Leave a Reply