Competition GK Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप सेसबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है?
- Location :- India
UPSC महत्वपूर्ण जीके सवाल जवाब
1. किस देश के संसद में न्यायपालिका के अधिकार छीनने वाला अधिकार मिला है?
जवाब : इजराइल
2. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सरकार के खिलाफ कौन सा प्रस्ताव स्वीकार कर लिया?
जवाब : अविश्वास प्रस्ताव
3. हेली समिट 2023 और आरसीएस उड़ान- 5.2 का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
जवाब : मध्य प्रदेश
4. मैंग्रोव पारिस्थितिकी तंत्र के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
जवाब : 26 जुलाई
5. किस भारतीय मूल को ब्रिटेन देश के ‘Points of Light’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मोक्षा रॉय
6. हाल ही में CRPF का 85वा स्थापना दिवस कब मनाया गया है?
जवाब : 27 जुलाई
7. राष्ट्रीय शहीद स्मारक और रेलवे सुरक्षा के लिए राष्ट्रीय संग्रालय का अनवारण कहाँ हुआ है?
जवाब : लखनऊ में
8. किसका एशिया प्रशांत सांस्कृतिक विरासत पुरस्कार भायखला रेलवे स्टेशन को प्रदान किया गया?
जवाब : यूनेस्को
9. केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने संसाधन दक्षता और चक्रीय अर्थव्यवस्था उद्योग के लिए किसका शुभारंभ किया?
जवाब : गठबंधन (RECEIC) का शुभारंभ किया
10. दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब : हाल ही में ईसीए ने साल 2023 के दौरान रहने के हिसाब से दुनिया के 10 सबसे महंगे शहरों की लिस्ट जारी की है. इसमें सबसे ऊपर अमेरिका का न्यूयॉर्क और सिंगापुर को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला है. इसलिए न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे महंगा शहर बना है. पिछले साल यह दूसरे स्थान पर था. Hong Kong हांगकांग सालों से दुनिया का सबसे महंगा शहर रहा है, लेकिन इस बार दूसरे स्थान पर आ गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?
- भारत में सबसे ज्यादा कौन सा फल खाया जाता है?
- आम के बाद क्या खाने-पीने से इंसान की मौत हो सकती है?
Leave a Reply