GK Quiz : दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल -दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन-सा है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Interesting Question: दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन-सा है?
- Location :- India
1. कबड्डी में आठवीं बार एशियाई चैंपियन बनीं?
उत्तर : भारतीय पुरुष कबड्डी टीम
2. राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : 29 जून
3. केंद्र सरकार ने गन्ने पर कितने रुपये MSP प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है?
उत्तर : 10 रुपये MSP प्रति क्विंटल बढ़ाने का ऐलान किया है
4. सड़क नेटवर्क के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर पहुंचा?
उत्तर : भारत
5. छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम नियुक्त कौन हुए?
उत्तर : टीएस सिंह देव
6. सीबीआई में विशेष निदेशक नियुक्त कौन हुए?
उत्तर : आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर।
7. भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के अनुसार भारत में पिछले वित्त वर्ष में कितने वाहनों का निर्माण हुआ?
उत्तर : 2.7 करोड़
8. ‘नेशनल लॉजिस्टिक्स डे’ हर साल किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर : 28 जून
9. शेयर बाजार में पहली बार सेंसेक्स और निफ्टी पहुंचा?
उत्तर : सेंसेक्स 64,000 के पार और निफ्टी ने 19,000 का आंकड़ा पार किया
10. दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन-सा है?
उत्तर : ड्रैगनफिश, जो एक समुद्री जीव है और जिसे ड्रैगन की तरह दिखने के कारण यह नाम दिया गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का सबसे विचित्र जानवर कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नही मरता है?
- आखिर सांप के ऊपर क्या डालने से वह तुरंत भाग जाता है?
- आखिर दुनिया का सबसे महंगा फल कौन सा है?
Leave a Reply