कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है?
Interesting GK Questions : दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. किस राज्य में हाल ही में स्कूल की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए AI मशीन स्थापित की है?
जवाब : महाराष्ट्र
2. किस देश में फंसे हुए लगभग 500 भारतीयों को लाने के लिए ऑपरेशन कावेरी शुरू किया गया है?
जवाब : सूडान
3. किस देश ने लाखों फोन पर आपातकालीन अलर्ट सिस्टम का हाल ही में परिक्षण किया है?
जवाब : UK
4. किस देश ने हाल ही में ‘1 Billion Meals Endowmwnt’ अभियान लांच किया है?
जवाब : UAE.
5. किस बैंक ने RBI के इनोवेशन हब के साथ साझेदारी की है?
जवाब : केनरा बैंक
6. किस राज्य के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध लगाया है?
जवाब : मध्य प्रदेश
7. शारजाह स्टेडियम में हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा गया है?
जवाब : सचिन तेंदुलकर
8. भारत और किस देश के तट रक्षक बल नई दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक करेंगे?
जवाब : दक्षिण कोरिया
9. SBI ने हाल ही में कहाँ पर अपनी चौथी स्टार्टअप केंद्रित शाखा का उद्धघाटन किया है?
जवाब : मुंबई
10. कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है?
जवाब : संतरा, अंगूर, नींबू जैसे खट्टे फलों का नियमित सेवन करने से बालों का झड़ना रुख जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन-से फल खाने से बालों का झड़ना रुख जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा पौधा लगाने से सांप नहीं आते हैं?
- ऐसा कौन-सा पति है जो जंगल और घर दोनों में रहता है?
- कौआ का जीवन काल कितने साल का होता है?
Leave a Reply