बताइए 1 साल में कितने मिनट होते है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बताइए 1 साल में कितने मिनट होते है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. धोलावीरा का शाब्दिक अर्थ क्या है?
जवाब : सफेद कुआँ
2. हर्यक वंश का प्रथम शक्तिशाली शासक कौन था?
जवाब : बिम्बिसार
3. शुभ वंश का संस्थापक कौन था?
जवाब : पुष्यमित्र शुंग
4. अशोक को अन्य किन नामों से जाना जाता है?
जवाब : देवनाम प्रिय और प्रियदर्शी
5. आर्य लोग भारत कहां से आए थे?
जवाब : मध्य एशिया से
6. श्वेतांबर के संस्थापक कौन थे?
जवाब : स्थूलभद्र
7. सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किस देवी की पूजा करते थे?
जवाब : मातृदेवी की
8. पार्श्वनाथ के चार महाव्रतों में पांचव महाव्रत ‘ब्रह्मचर्य’ किसने जोड़ा था?
जवाब : महावीर स्वामी ने
9. चौथी बौद्ध संगीति कब हुई थी?
जवाब : प्रथम शताब्दी
10. बताइए 1 साल में कितने मिनट होते है?
जवाब : एक साल में कुल 525600 मिनट (Five Lakhs Twenty Five Thousand Six Hundred Minutes) होते हैं. अगर साल लीप ईयर (Leap Year) है, तो यह 527040 मिनट के बराबर होंगे.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताइए 1 साल में कितने मिनट होते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बच्चा पैदा करने की सबसे अच्छी उम्र क्या है?
- क्या ये सच है समुद्री गाय हमलावर होती है?
- क्या 50 साल का आदमी औरत को प्रेग्नेंट कर सकता है?
Leave a Reply