घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं?
Interesting GK Quiz in Hindi : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. कौनसा देश हाल ही में 2030 तक 01 बिलियन यूरो का द्विपक्षीय व्यापार करने पर सहमत हुए हैं?
जवाब : सर्बिया
2. हाल ही में किसे BSF का DG नियुक्त किया गया है?
जवाब : नितिन अग्रवाल
3. कहाँ पर प्रधानमंत्री मोदी जी ने ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्मलेन’ का उद्धघाटन किया है?
जवाब : नई दिल्ली
4. किस देश ने हाल ही में कोरिया को हराकर हॉकी जूनियर एशिया कप जीता है?
जवाब : भारत
5. वित्त वर्ष 2023 में कौनसा देश भारत में चौथा सबसे बड़ा निवेशक बनकर उभरा है?
जवाब : UAE.
6. किसने हाल ही में 23वां पुरुष एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है?
जवाब : नोवाक जोकोविच
7. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘सीएम लर्न एंड अर्न’ योजना शुरू की है?
जवाब : मध्य प्रदेश
8. GeM किस राज्य में जिला स्तरीय क्रेता विक्रेता कार्यशाला आयोजित हुई है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
9. करण काजी किस कंपनी के सबसे कम उम्र के सॉफ्टवेयर इंजीनियर बने हैं?
जवाब : स्पेसएक्स
10. घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं?
जवाब : घर के बाहर पुदीना का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर घर के बाहर किस चीज का पौधा लगाने से मच्छर दूर भागते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन सा फल है जिसके बीज में जहर पाया जाता है?
- सबसे ज्यादा खजूर की खेती किस देश में होती है?
- आखिर वो कौन सा जीव है, जिसके बच्चे अंडे के अंदर से ही बातें करना शुरू कर देते हैं?
Leave a Reply