General Knowledge Trending Quiz : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं।
General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका जीके ओर भी मजबूत हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – इंसान चांद पर कितनी बार गया है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: इंसान चांद पर कितनी बार गया है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: इंसान चांद पर कितनी बार गया है?
- Location :- India
1. RBI ने किस देश के Sberbank को बेंगलुरु में IT यूनिट स्थापित करने की अनुमति दी है?
जवाब : रूस
2. किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी?
जवाब : 73वें
3. अपने पहले 7 टेस्ट मैचों में 7 अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बनें?
जवाब : पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सऊद शकील
4. सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है?
जवाब : 6000 डिग्री सेल्सिअस
5. सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है?
जवाब : अफ्रीका
6. UAE में किस वायरस का नया वैरिएंट मिला है?
जवाब : कोरोना वायरस
7. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस (International Tiger Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब : 29 जुलाई
8. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत किस राज्य में 57 रेलवे स्टेशनो को अपग्रेड किया जाएगा?
जवाब : ओडिशा
9. अमेज़न इंडिया कहाँ पहला फ्लोटिंग स्टोर खोलेगा?
जवाब : श्रीनगर
10. इंसान चांद पर कितनी बार गया है?
जवाब : अपोलो 11 के बाद चंद्रमा की छह और यात्राएँ हुईं, जिनमें से पाँच सफलतापूर्वक उतरीं। कुल मिलाकर 12 आदमी चंद्रमा की सतह पर चले है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर इंसान चांद पर कितनी बार गया है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- चंद्रयान 3 कहाँ पहुँचा?
- चंद्रयान 3 में चांद पर कौन-कौन जा रहा है?
- सबसे पहले चंद्रयान-3 या लूना 25 कौन लैंड करेगा?
Leave a Reply