General Knowledge Quiz : आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के सवाल लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम को क्लियर कर लेंगे.
General Knowledge Trending Quiz: आज का यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल -“पराठे” को English में क्या कहते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: “पराठे” को English में क्या कहते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
1. मोतीलाल नेहरु स्पोर्ट्स स्कूल हरियाणा में कहाँ स्थित है?
जवाब : राई (सोनीपत)
2. हरियाणवी भाषा की पहली फिल्म कौनसी है?
जवाब : चंद्रावल
3. असम का पुराना नाम क्या है?
जवाब : कामरूप
4. प्रोजेक्ट टाइगर कब शुरु हुआ?
जवाब : सन 1973 में
5. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की थी?
जवाब : महात्मा ज्योतिबा फूले
6. टोडा जनजाति किस राज्य में निवास करती है?
जवाब : तमिलनाडु
7. भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?
जवाब : ताशकंद
8. कालिदास ने किस भाषा में रचनाएं लिखी थी?
जवाब : संस्कृत
9. 12 मार्च 1940 को जलियांवाला बाग हत्याकांड कराने वाले माइकल ओ डायर की किसने लन्दन में हत्या की थी?
जवाब : उधमसिंह ने
10. आखिर “पराठे” को English में क्या कहते हैं?
जवाब : दरअसल, पराठे को इंग्लिश में Flatbread कहते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे में “पराठे” को English में क्या कहते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मछली जल की रानी है, तो बताइए जल का राजा कौन है?
- किस पक्षी को सब कुछ सिर्फ नीला दिखाई देता है?
- किस देश में एक साल 12 नहीं बल्कि 13 महीने का होता हैं?
Leave a Reply