General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है.
बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे संबंधित कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
- आज का सवाल : बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है? इस सवाल का जवाब आपको प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा.
1. किस देश को हराकर भारत ने हॉकी पुरुष जूनियर एशिया कप 2023 का खिताब जीता है?
जवाब : पाकिस्तान
2. किस देश द्वारा भारतीय संरक्षणवादियों को पर्यावरण पुरस्कार दिया गया है?
जवाब : ब्रिटेन
3. किस मुक्केबाज को यूके-इंडिया अवार्ड्स में ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मैरी कॉम
4. किसे वर्ष 2023 के लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब : नरेंद्र मोदी
5. किस ऑस्कर विजेता अभिनेता का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है?
जवाब : एलन आर्किन
6. किस राज्य की उस्मानाबाद जिला अदालत राज्य की पहली ई-कोर्ट बन गयी है?
जवाब : महाराष्ट्र
7. भारत ने किस को हराकर एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2023 जीती है?
जवाब : ईरान
8. भारत किस देश को हराकर काठमांडू में आयोजित NSC-CAVA महिला वॉलीबॉल चैलेंज कप का खिताब जीता है?
जवाब : कजाकिस्तान
9. बृजेश दमानी को हराकर किस ने ‘एशियाई बिलियर्ड्स’-2023 का खिताब जीता है?
जवाब : पंकज आडवाणी
10. बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है?
जवाब : ब्रिटेन में किये गए विकसित बैंगनी टमाटर का कनाड़ा में व्यापक स्तर पर अधिक उत्पादन किया जा रहा है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बैंगनी टमाटर किस देश में पाए जाते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वो कौन है, जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है?
- पाकिस्तान के लोग किस देश में नहीं जा सकते है?
- वो कौन है, जो दिल में है, मन में है पर धड़कन में नहीं है?
Leave a Reply