General Knowledge Quiz : इस लेख में आज हम आपके लिए एक ऐसी प्रश्नोत्तरी लेकर आए है, जिसके सवाल और जवाब दोन्हो ही अतरंगी है.
Important General Knowledge Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
1. ‘पौधों में जीवन होता है’ यह किस भारतीय वैज्ञानिक ने बताया था?
जवाब : जगदीश चन्द्र बसु
2. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन कब होता है?
जवाब : 22 दिसंबर
3. ‘रामचरितमानस’ किसने लिखी?
जवाब : तुलसीदास
4. प्रथम एशियाई खेल कब और कहाँ आयोजित किए गए?
जवाब : मई 1951 में नयी दिल्ली में
5. मनुष्य के शरीर का सामान्य रक्तदाब कितना होता है?
जवाब : 80 से 120 मि.मी.
6. महात्मा गाँधी द्वारा साबरमती आश्रम कहाँ स्थापित किया गया?
जवाब : अहमदाबाद
7. मनुष्य के शरीर में कितने गुणसूत्र होते हैं?
जवाब : 23 जोड़े या 46
8. चंद्रग्रहण कब लगता है?
जवाब : पूर्णिमा
9. भारत छोड़ो आन्दोलन कब शुरु हुआ?
जवाब : 8 अगस्त 1942
10. दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
जवाब : दरसल, हो देश अफ्रीका है, जहाँ दुनिया का पहला इंसान पैदा हुआ था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक साल में कितने रविवार (Sunday) आते हैं?
- एक मिट्टी की मुर्गी दीवार पर बैठी, बताइए वह अंडे कहाँ देगी?
- वह कौन है जो सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तरफ ही देखता रहता है?
Leave a Reply