किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
Competition GK Quiz : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनका जवाब देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. T20 क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे युवा खिलाडी कौन है?
जवाब : तिलक वर्मा
2. APEDA ने हवाई मार्ग से किस देश को ताजा अनार की पहली परिक्षण शिपमेंट निर्यात की है?
जवाब : अमेरिका
3. World Archery Championship 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब : भारत
4. किस राज्य के मंत्रिमंडल ने जल पर्यटन और साहसिक खेल निति 2023 को मंजूरी दी है?
जवाब : उत्तरप्रदेश
5. किस राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारी डेटाबेस अद्यतन शुरू किया है?
जवाब : महाराष्ट्र
यह भी पढ़े : एशिया के कौन सबसे अधिक भुगतान पाने वाले इंस्टाग्राम सेलिब्रिटी बने है?
6. विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया गया?
जवाब : 9 अगस्त
7. किस राज्य के राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट मुश्कबूदजी चावल को GI टैग मिला है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
8. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने इंदिरा गाँधी मुफ्त स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की है?
जवाब : राजस्थान
9. SSB ने कहाँ 54 फ़ीट के तिरंगे का अनावरण किया है?
जवाब : सिलीगुड़ी
10. किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है?
जवाब : मृत सागर का पानी सामान्य समुद्री पानी की तुलना में 6-7 गुना अधिक खारा है। नमक की मात्रा अधिक होने के कारण मछलियाँ और अन्य समुद्री जीव जीवित नहीं रह पाते।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर किस सागर में एक भी मछली नहीं पाई जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सरयू नदी पर बसा वह कौन सा शहर है?
- ‘गुड़’ के लिए उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला प्रसिद्ध है?
- विश्व में किस शहर को इंजीनियरिंग उत्पादों का शहर कहा जाता है?
Leave a Reply