इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?
Interesting GK Quiz : दोस्तों आज का यह समय प्रतिस्पर्धा का है. आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. किस भारतीय एथलीट ने पुरुषों की ‘ट्रिपल जम्प स्पर्धा’ का नेशनल रिकॉर्ड बनाया है?
उत्तर : प्रवीण चित्रवेल
2. किसने ‘मियामी F-1 ग्रैंड ग्रैंड प्रिक्स’ जीता है?
उत्तर : मैक्स वर्स्टप्पन
3. उत्तरप्रदेश के किस जिले में हाल ही में पहले ‘फार्मा पार्क’ की स्थापना को मंजूरी दी गयी है?
उत्तर : ललितपुर
4. भारत ने किस देश में ‘सितवे बंदरगाह’ का संचालन शुरू किया है?
उत्तर : म्यांमार
5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘हरे कृष्णा हेरिटेज टॉवर’ शुरुआत की है?
उत्तर : तेलंगाना
यह भी पढ़े : गरीबों का सेब किसे कहा जाता है?
6. किसने राज्य ने हाल ही में अपना ‘संस्थागत रैंकिंग ढांचा’ शुरू किया है?
उत्तर : केरल
7. किसने माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉइस असिस्टेंट बुकिंग शुरू की है?
उत्तर : Make My Trip
8. किसने हाल ही में अपनी नई किताब ‘द्रौपदी मुर्मू : फ्रॉम ट्राइबल हिंटरलैंड्स टू रायसीना हिल्स’ लिखी है?
उत्तर : कस्तूरी रे
9. श्रीलंका के पर्यटन क्षेत्र में किस देश ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है?
उत्तर : भारत
10. इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?
उत्तर : लीवर इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस सब्जी का जूस पीने से आंखो की रोशनी तेज होती है?
- दुनिया का सबसे खूबसूरत पक्षी कौन सा है?
- चिकन खाने से कौन सी बीमारी होती है?
Leave a Reply