General Knowledge Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
ऐसी कौन सी चीज है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
Competition GK Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
सवाल 1 – यूएस ओपन (ग्रैंड स्लैम) के फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने?
जवाब 1 – भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना 43 साल की उम्र में यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए है.
सवाल 2 – हाल ही में किस देश में सरकारी कर्मचारियों को आईफोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है?
जवाब 2 – चीन
सवाल 3 – भारत की पहली सोलर सिटी बनी?
जवाब 3 – सांची (मध्य प्रदेश)
सवाल 4 – हाल ही में किस देश ने मून मिशन ‘मून स्नाइपर’ लॉन्च किया?
जवाब 4 – जापान
सवाल 5 – दिल्ली विश्वविद्यालय के हिमालय अध्ययन केन्द्र के निदेशक नियुक्त हुए?
जवाब 5 – प्रो. विंध्यवासिनी पांडेय
सवाल 6 – केंद्र सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए उत्तराखंड और हिमाचल को कितने रुपये की अतिरिक्त धनराशि दी गई है?
जवाब 6 – 1,164.53 करोड़
सवाल 7 – भारत और अमेरिका की रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने के लिए सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए?
जवाब 7 – भारतीय जनरल (सेवानिवृत्त) मनोज मुकुंद नरवणे और अमेरिकी जनरल (सेवानिवृत्त) रिचर्ड क्लार्क।
सवाल 8 – यूनाइटेड ब्रेवरीज के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्त हुए?
जवाब 8 – विवेक गुप्ता
सवाल 9 – हाल ही में किस राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने को घोषणा की गई है?
जवाब 9 – मध्यप्रदेश
सवाल 10 – ऐसी कौन सी चीज है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है?
जवाब 10 – इस खूबसूरत सवाल का सही जवाब चाय की पत्ती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर ऐसी कौन सी चीज है जो खेत में हरी बाजार में काली और घर में लाल होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस शहर को ‘त्योहारों का शहर या नगर’ कहा जाता है?
- ‘गेटवे ऑफ साउथ’ एशिया के किस शहर को कहा जाता है?
- किस शहर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है?
Leave a Reply