Competition GK Quiz: दोस्तों आज का यह युग प्रतिस्पर्धा का युग बन गया है, आज के समय में जीके का ज्ञान होना महत्वपूर्ण हो गया है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है?
- Location :- India
1. चूहे के काटने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब : चूहे के काटने से ब्लैक प्लेग होता है.
2. बेर खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब : बेर खाने से कब्ज की बीमारी ठीक होती है.
3. भारत के किस प्रदेश को फलों की डलिया कहा जाता है?
जवाब : हिमाचल प्रदेश वो प्रदेश है, जिसे फलों की डलिया कहा जाता है.
4. सिम कार्ड का आविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाब : सिम कार्ड का आविष्कार जर्मनी में हुआ था.
5. गुलाबी केला कहां पाया जाता है?
जवाब : गुलाबी केला दक्षिण कोरिया में पाया जाता है.
यह भी पढ़े : जमीन पर सोने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
6. रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है?
जवाब : कुत्ते के काटने से रेबीज फैलता है.
7. किस देश के एटीएम से सोने का सिक्का निकलता है?
जवाब : सऊदी अरब के एटीएम से सोने का सिक्का निकलता है.
8. पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
जवाब : पीला सेब न्यूजीलैंड में पाया जाता है.
9. दुनिया के किस देश में 10 लाख का नोट चलता है?
जवाब : दुनिया के वेनेजुएला में 10 लाख का नोट चलता है.
10. किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है?
जवाब : आर्माडिलो की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के एटीएम से सोने का सिक्का निकलता है?
- सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों की रानी कौन है?
- ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते है?
Leave a Reply