Mathematics GK Quiz: मैथ कि जितना अधिक प्रैक्टिस करें उतना ही अच्छा रहता है. ताकि हमेशा सामान्य तौर पर छात्र मैथ को लेकर हमेशा सतर्क रख सकें.

144 का वर्गमूल किसके बराबर होता है?
Maths Questions : आप अगर लगातार गणित के सवालों को अभ्यास करते है तो उसे समझने में बहुत आसानी होने के साथ आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. गणित में क्विज का अपना एक अलग महत्व होता है. छात्रों को समूह बनाकर गणित में क्विज पर जोर देना चाहिए. उसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप आसानी से मैथ को जल्दी कवर कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, 144 का स्क्वायर रूट क्या होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – किस राज्य सरकार ने औद्योगिक श्रमिकों की बेटियों को 50 हजार अनुदान देने की घोषणा की है?
जवाब – हरियाणा
सवाल 2 – विश्व रोगी सुरक्षा दिवस कब मनाया गया?
जवाब – 17 सितम्बर
सवाल 3 – कौनसी राज्य सरकार ‘अवशेष मुक्त बासमती चावल’ खेती का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी?
जवाब – पंजाब
सवाल 4 – किस बैंक ने बुनियादी बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए IB SAATHI की शुरुआत की?
जवाब – इंडियन बैंक
सवाल 5 – पेरा कमांडो बनने वाली पहली महिला आर्मी सर्जन कौन बनी है?
जवाब – शिवांगी सिंह
सवाल 6 – ICCR ने कहाँ ‘वैशाली फेस्टिवल ऑफ़ डेमोक्रेसी’ का आयोजन किया है?
जवाब – बिहार
सवाल 7 – कहाँ स्थित ‘शांतिनिकेतन’ को UNESCO ने अपने विश्व धरोहर सूची में शामिल किया है?
जवाब – वीरभूमि
सवाल 8 – किस राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री नाश्ता योजना की घोषणा की है?
जवाब – तेलंगाना
सवाल 9 – भारत किस IIT ने स्टार्टअप इको सिस्टम को बढ़ावा देने के लिए ICICI बैंक के साथ साझेदारी की?
जवाब – IIT कानपूर
सवाल 10 – 144 का स्क्वायर रूट क्या होता है?
जवाब – इसका सही उत्तर 12
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर 144 का स्क्वायर रूट क्या होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मिठाई को खाने से तेज दिमाग होता है?
- दुनिया में सबसे लंबी उम्र तक जीने वाला जीव कौन सा है?
- वह कौन सा जानवर है जिसे शीशा देखने में लगता है डर?
Leave a Reply