पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है? जानिए
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. चंद्रगुप्त शब्द का पहला उल्लेख किस अभिलेख से मिलता है?
जवाब : रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख से
2. पुलकेशन दितिय को किसने पराजित किया था?
जवाब : नरसिंह वर्मन प्रथम ने
3. जैन धर्म के 24वें या अंतिम तीर्थकर कौन थे?
जवाब : महावीर स्वामी
4. महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?
जवाब : सिद्धार्थ
5. महात्मा बुद्ध के जन्म का प्रतीक चिन्ह क्या है?
जवाब : कमल
6. विशिष्ट द्वैत सिद्धांत के प्रतिपादक कौन थे?
जवाब : रामानुजम
7. शिशुनाग वंश का संस्थापक कौन था?
जवाब : शिशुनाग
8. सिंधु घाटी सभ्यता का कुल क्षेत्रफल कितना है?
जवाब : 1299600 किलोमीटर
9. इंडिका नामक पुस्तक किसने लिखी थी?
जवाब : मेगस्थनीज ने
10. पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है?
जवाब : जानकारी के लिए बता दे की पुरुषों के लिए 50 और उससे ज्यादा साल की उम्र में भी पिता बनना संभव है. Guinness World Records के मुताबिक, पिता बनने वाला सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बच्चे के जन्म के समय 92 साल का था. फिर भी शोधकर्ताओं ने पाया है कि 40 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में सफलता की संभावना काफी कम हो जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर पुरुष कितने साल तक बाप बन सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताइए 24 घंटे में सेकंड कितनी होती है?
- एक साल में कितने सेकंड होते हैं?
- जल्द गर्भवती होने के लिए क्या करे? जानिए 10 उपाय
Leave a Reply