General Knowledge Puzzle : इस लेख में हम आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण क्विज लेकर आए हैं, जो आपको किसी भी प्रतियोगी या IAS Interview में पूछे जा सकते है.
आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा?
Interesting GK Tricky Quiz : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. वायुयानों के टायरों में कौनसी गैस भरी जाती है?
जवाब : हीलियम
2. कौन सा यंत्र दूध में पानी की मात्रा मापने के लिए प्रयोग किया जाता है?
जवाब : लैक्टोमीटर
3. “हाइड्रोजन बम्ब” किस सिद्धांत पर आधारित है?
जवाब : नाभिकीय संलयन
4. सिनेबार किस धातु का अयस्क है?
जवाब : पारा या मरकरी
5. विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का नाम क्या है?
जवाब : वेलेंटाइना तेरेश्कोवा
6. ‘ऑरिजन ऑफ स्पीशिज बाई नेचुरल सलेक्शन’ पुस्तक के लेखक कौन थे?
जवाब : चार्ल्स डार्विन
7. पैलाग्रा रोग किस विटामिन की कमी से होता है?
जवाब : विटामिन B-3
8. टाँका धातु या सोल्डर में किस धातु का मिश्रण होता है?
जवाब : टिन व सीसा
9. ग्लूकोमा रोग शरीर के किस अंग से संबंधित है?
जवाब : आँख
10. आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा?
जवाब : इसका उत्तर बेहद ही सरल है, अगरबत्ती खरीदोगे, तो इसके धुएं से पूरा कमरा ही नहीँ बल्क़ि पूरा घर खुशबू से भर जाएगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
- ऐसी कौन सी भाषा है जो खाने के काम आती है?
- माचिस को हिंदी में क्या कहते है?
Leave a Reply