General Knowledge Quiz : सामान्य ज्ञान के ट्रिकी प्रश्न इसलिए पूछे जाते हैं ताकि पता चल सके कि आपको पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजों के बारे में कितनी जानकारी है.
आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है?
GK Questions Answers : जब नौकरी की बात आती है तो नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. आज हम आपको ऐसे सामान्य ज्ञान से परिचित कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मदद कर सकता है। मदद इस तरह की जा सकती है कि आपसे सामान्य ज्ञान के प्रश्न किसी भी रूप में पूछे जा सकते है. इसलिए आपका सामान्य ज्ञान जितना अच्छा होगा, नौकरी मिलने की संभावना उतनी ही अधिक होगी.
तो चलिए अब आपको, आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. कथकली किस राज्य का शास्त्रीय नृत्य है?
जवाब : केरल
2. नोबेल पुरस्कार पाने बाला पहला भारतीय नागरिक कौन था?
जवाब : रविन्द्रनाथ टैगोर (1913 में)
3. मिड डे मील योजना किस वर्ष शुरु हुई?
जवाब : 1995 में
4. बंग्लादेश का राष्ट्रगान कौनसा है और इसे किसने लिखा है?
जवाब : ‘आमार सोनार बांग्ला’ जो रवीन्द्रनाथ टैगोर ने लिखा है
5. गांधीजी किसे अपना राजनितिक गुरु मानते थे?
जवाब : गोपालकृष्ण गोखले
6. केसर’ का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
7. भारत में प्रथम बहूउद्देश्य परियोजना का निर्माण किस नदी पर किया गया?
जवाब : दामोदर
8. इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : वोमेशचन्द्र बनर्जी
9. अन्तराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा को बनाए रखने की जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र संघ के किस अंग की है?
जवाब : सुरक्षा परिषद्
10. आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है?
जवाब : इसका सही उत्तर माँ हैं
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आपके मामा की बहन आपकी मौसी नहीं है तो क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत और पाकिस्तान के बीच कितनी दूरी है?
- नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?
- वह कौन सी चीज है जो औरते साल में एक ही बार खरीदती है?
Leave a Reply