General Knowledge Trending Quiz : सामान्य ज्ञान के ट्रिकी प्रश्न इसलिए पूछे जाते हैं ताकि पता चल सके कि आपको पढ़ाई के अलावा दूसरी चीजों के बारे में कितनी जानकारी है.
General Knowledge Questions Answers : दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसी कौन-सी चीज है जिसका इस्तेमाल पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसका इस्तेमाल पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
1. पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है?
जवाब : 20,000 हर्ट्ज से अधिक
2. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाब : होमो सेपियन्स
3. लेंस की क्षमता का मात्रक क्या है?
जवाब : डायोप्टर
4. पानी का घनत्व अधिकतम किस तापमान पर होता है?
जवाब : 4°C पर
5. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है?
जवाब : विटामिन D
6. भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है?
जवाब : 36,000 किलोमीटर
7. मनुष्य के शरीर का तापमान कितना होता है?
जवाब : 37° C या 98.4 F
8. कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं?
जवाब : सिलिकन की
9. पारसेक (Parsec) किसकी इकाई है?
जवाब : खगोलीय दूरी की
10. ऐसी कौन सी चीज है जिसे उपयोग पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब : इसका सही उत्तर है, मांग में सिंदूर भरना
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसी कौन-सी चीज है जिसका इस्तेमाल पुरुष एक बार करता है जबकि महिला बार-बार करती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बासी रोटी किस रोग के लिए फायदेमंद है?
- माचिस को हिंदी में क्या कहते है?
- आप 10 रू. में ऐसा क्या खरीदोगे की पूरा कमरा भर जाएगा?
Leave a Reply