GK Puzzle : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: वह क्या चीज है जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह क्या चीज है जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं?
- Location :- India
सवाल : हाल ही में किसने टाटा प्रोजेक्ट्स के कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है?
जवाब : संदीप नवलखे
सवाल : हाल ही में किस क्रिकेटर को EC के द्वारा नेशनल आइकॉन के रूप में नामित किया गया?
जवाब : सचिन तेंदुलकर
सवाल : हाल ही में UIDAI के पार्ट टाइम चेयरमैन कौन बने है?
जवाब : नीलकंठ मिश्रा
सवाल : हाल ही में भारत का पहला बहुउद्देश्य आतिथ्य और कन्वेंशन सेंटर कहाँ मिलने वाला है?
जवाब : सूरत
सवाल : हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बिशोम्भर श्रेष्ठ को मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया है?
जवाब : नेपाल
सवाल : हाल ही में किसने भारत NCAP शुरू किया है?
जवाब : नितिन गडकरी
सवाल : हाल ही में धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की स्मृति में अंतराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया?
जवाब : 22 अगस्त
सवाल : हाल ही में नौसैनिक अभ्यास ‘मालाबार’ का 27वा संस्करण कहाँ संपन्न हुआ है?
जवाब : ऑस्ट्रेलिया
सवाल : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी कौन-सा है?
जवाब : विश्व का सबसे ज्यादा उड़ने वाला पक्षी आर्कटिक टर्न पक्षी है.
सवाल : वह क्या चीज है जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं?
आज के सवाल का जवाब: सांस ही वो चीज है, जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे वह क्या चीज है जो कभी रुकती नहीं यदि रुक जाए तो कभी चलती नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह क्या है जो एक आदमी को दो आदमी बना देता है?
- किस जानवर का दूध सबसे महंगा होता है?
- उसका क्या नाम है जो दिन में पैदा होती है लेकिन रात में मर जाती है?
Leave a Reply