General Knowledge Tricky Quiz : इस लेख में आज हम आपके लिए एक ऐसी प्रश्नोत्तरी लेकर आए है, जिसके सवाल और जवाब दोन्हो ही अतरंगी है.
ऐसा क्या है जिसे हम काटते है पीसते हैं और बांटते भी है पर खाते नहीं?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ऐसा क्या है जिसे हम काटते है पीसते हैं और बांटते भी है पर खाते नहीं? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
प्रतियोगी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता हैं?
जवाब : 7 अगस्त को
2. T20I क्रिकेट में अर्धशतक जड़ने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय खिलाडी कौन बने है?
जवाब : तिलक वर्मा
3. हाल ही में किसने बार्सिलोना, स्पेन में आयोजित महिला टेनिस हार्डकोर्ट प्रतियोगिता में युगल खिताब जीता है?
जवाब : प्रार्थना थोम्बरे
4. ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना के तहत देश भर में कितने रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जायेगा?
जवाब : कुल 508
5. हाल ही में संस्कृति मंत्रालय द्वारा नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित “पुस्तकालय महोत्सव 2023” का उद्घाटन किसने किया हैं?
जवाब : द्रौपदी मुर्मू
6. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतनेट प्रोजेक्ट के तहत गांवों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए कितने रुपये मंजूर किये है?
जवाब : 1.39 लाख करोड़
7. किस भारतीय-अमेरिकी को टेस्ला के नए चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब : वैभव तनेजा को
8. भारत सरकार ने किस देश को डिजिटल पहचान परियोजना के लिए 45 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की?
जवाब : श्रीलंका
9. हाल ही में किस राज्य सरकार ने 19 नए जिलों और तीन नए संभागों के गठन को मंजूरी दी?
जवाब : राजस्थान
10. ऐसा क्या है जिसे हम काटते है पीसते हैं और बांटते भी है पर खाते नहीं?
जवाब : तास के पत्ते, जिन्हें हम काटते हैं, पीसते हैं और बांटते भी हैं पर खाते नहीं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा क्या है जिसे हम काटते है पीसते हैं और बांटते भी है पर खाते नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- आखिर ऐसा कौन सा फल है जो एक ही दिन में पक जाता है?
Leave a Reply