GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
उसका क्या नाम है जो दिन में पैदा होती है लेकिन रात में मर जाती है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
सवाल : हाल ही में 46वें विश्व अंडर-20 कुश्ती चैम्पियनशिप 2023 में भारतीय पहलवानों ने कुल कितने मेडल जीते है?
जवाब : 14 मेडल
सवाल : हाल ही में कौन सा राज्य का ‘गुवाहाटी एयरपोर्ट’ डिजी यात्रा पाने वाला नॉर्थ ईस्ट का पहला एयरपोर्ट बन गया है?
जवाब : असम
सवाल : हाल ही में किस राज्य मुख्यमंत्री ने दक्षिण पूर्व एशियाई के सबसे बड़े अलवणीकरण संयत्र की आधारशिला रखी है?
जवाब : तमिल नाडु
सवाल : हाल ही में उत्तरप्रदेश सरकार किस शहर में मंदिर संग्रालय बनाएगी?
जवाब : अयोध्या
सवाल : हाल ही में किस बैंक ने UPI अन्तर ऑपरेबल डिजिटल रुपया मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है?
जवाब : कैनरा बैंक
सवाल : हाल ही में बॉयकॉम 18 के डिजिटल बिज़नेस के नए CEO कौन बने है?
जवाब : किरण मणि
सवाल : हाल ही में किसे CSR TIMES लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
जवाब : शालू जिंदल
सवाल : हाल ही में कौनसा राज्य सरकार NEP 2020 को खत्म कर के नई शिक्षा नीति बनाएगी?
जवाब : कर्नाटक
सवाल : हाल ही में सिंगापुर मैथ ओलिंपियाड में तिरुपति के ‘राजा अनिरुद्ध श्रीराम’ ने कौनसा पदक जीता?
जवाब : रजत
सवाल : उसका क्या नाम है जो दिन में पैदा होती है लेकिन रात में मर जाती है?
जवाब : धूप
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे उसका क्या नाम है जो दिन में पैदा होती है लेकिन रात में मर जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह क्या है जो एक आदमी को दो आदमी बना देता है?
- किस जानवर का दूध सबसे महंगा होता है?
- वहां क्या है जिसका पेट फुला रहता है और बिस्तर पर सदैव रहता है फिर भी कभी दवा नहीं खाता है?
Leave a Reply