General Knowledge Quiz: आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढियों के चढ़ती और उतरती है?
GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
Interesting GK Quiz : आज का सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब : इस सवाल का जवाब निचे दिया गया है।
सवाल : तीन टांगो पे हो के सवार, चलता जा रहा मेरा यार सुबह से रुके ना शाम, गर्मी में आऊ मैं काम?
जवाब : छत का पंखा
सवाल : जन्म तो हुआ जंगल में, नाचे पर गहरे जल में बताओ क्या है?
जवाब : नाव
सवाल : हरी- भरी देखो काया , चार आखर का नाम हैं पाया , छुते ही मैं कुम्हला जाती हूं, बतलाओ क्या मैं कहलाती हूं?
जवाब : छुई मुई
सवाल : तेरा नाम जानती हूँ, तेरा पता मैं जानती हूँ, मुझे देख दुनिया यह कहे, हाँ इसे मैं जानती हूँ बताओ क्या?
जवाब : पहचान पत्र
सवाल : टोपी है हरी मेरी, लाल है दुशाला, पेट में अजीब लगी, दानों की माला?
जवाब : मिर्च
सवाल : देखने वाला उसे पहन न पाए , पहनने वाला उसे देख न पाए , इस अजीब वस्तु का नाम बताओ अक्लमंद होने का सबूत पाओ?
जवाब : कफ़न
सवाल : धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह, जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए?
जवाब : विद्या / शिक्षा / पढ़ाई
सवाल : तीन-चार घेरो की हैं चकरी , पीला उसका हैं रंग , पोर -पोर है उसका रस मे भीगा ,खाओ तो दूध के संग?
जवाब : जलेबी
सवाल : छज्जे पर बैठा है वह, गाता वह गाना, भोला है भीरु भी है, खाता है वह दाना बताओ कौन हूँ मैं?
जवाब : कबूतर
आज के सवाल का जवाब (Interesting GK Quiz) ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है?
जवाब : नशा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे ऐसी कौन सी चीज है जो बिना सीढ़ियों के चढ़ती और उतरती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसके पैर नहीं होते हुए भी चढ़ती उतरती है?
- वह कौन सी चीज है जो लड़को का छोटा होता है और लडकियों का बड़ा होता है?
Leave a Reply