GK Question In Hindi : जनरल नॉलेज में इतिहास, भूगोल, विज्ञान, कला, साहित्य, वर्तमान घटनाएं तथा कई अन्य विषय शामिल हो सकते हैं.
बारिश के पानी में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
Important GK Quiz Today Current Affairs : यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, बारिश के पानी में कौन सा विटामिन पाया जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
1. हरे पौधों द्वारा भोजन बनाने की क्रिया क्या कहलाती है?
जवाब : प्रकाश संश्लेषण
2. दूध से क्रीम किस प्रक्रिया से बनाई जाती है?
जवाब : अपकेन्द्रिय बल
3. रिजर्व बैक आफ इण्डिया का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब : मुंबई
4. पृथ्वी को 1 डिग्री देशांतर घूमने में कितना समय लगता है?
जवाब : 4 मिनट
5. प्लास्टर ऑफ़ पेरिस किससे बनता है?
जवाब : जिप्सम
यह भी पढ़े : पीले रंग की नदी किस देश में बहती है?
6. भू-पटल में सबसे अधिक कौनसी धातु है?
जवाब : एल्युमीनियम
7. दुनिया में गन्ना उत्पादन में नंबर 1 कौन है?
जवाब : दुनिया में गन्ना उत्पादन में नंबर 1 ब्राजील है.
8. वायुमंडल की सबसे निचली सतह को क्या कहते हैं?
जवाब : क्षोभमंडल
9. मछलियाँ किसकी सहायता से साँस लेती है?
जवाब : गलफड़ों
10. बारिश के पानी में कौन सा बिटामिन पाया जाता है?
जवाब : बता दे की बारिश के पानी में बिटामिन B12 पाया जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बारिश के पानी में कौन सा बिटामिन पाया जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक अरबी दूध वाले को तुम क्या कहोगे?
- दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
- यूरोप का मरीज दुनिया के किस देश को कहा जाता है?
Leave a Reply