General Knowledge Quiz : आज हम आपके लिए एक ऐसी क्विज लेकर आए हैं, जिसके सवाल और जवाब दोनों ही अतरंगी है.
वो कौन है, जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, वो कौन है, जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.8 में मिलेगा)
1. वर्ल्ड लायन डे प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
जवाब : 10 अगस्त
2. जम्मू और कश्मीर के किस चावल की किस्म को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया है?
जवाब : मुश्कबुदजी
3. भारतीय बैडमिंटन संघ के गुवाहाटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में युगल कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : इवान सोजोनोव
4. इंटरनेट रेजिलिएंस इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है?
जवाब : छठवां
5. किस राज्य/यूटी के ‘राजौरी चिकरी वुडक्राफ्ट’ को जीआई टैग प्रदान किया गया है?
जवाब : जम्मू और कश्मीर
6. एलओसी के पास भारत के पहले पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन जम्मू-कश्मीर के किस जिले में किया गया है?
जवाब : कुपवाड़ा
7. भारतीय रिज़र्व बैंक ने रेपो रेट को किस दर पर बरक़रार रखा है?
जवाब : 6.5%
8. बताएं वो कौन है, जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है?
जवाब : बता दें कि इस पहेली का जवाब है ताला और चाबी.
9. किस बैंक ने हाल ही में इको फ्रेंडली डेबिट कार्ड लांच किया है?
जवाब : एयरटेल पेमेंट्स बैंक
10. भारतीय बैडमिंटन संघ के गुवाहाटी राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में एकल मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : मुल्यो हांडोयो
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर वो कौन है, जिसकी मां लटकती है और बेटा भटकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हिंदी बोलने वाली रोबोट का नाम क्या है?
- दुनिया का पहला इंसान किस देश में पैदा हुआ था?
- ऐसा क्या है जिसे हम काटते है पीसते हैं और बांटते भी है पर खाते नहीं?
Leave a Reply