रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है?
Quiz : दोस्तों यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. हाल ही में BIMSTEC के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ शुरू हुयी है?
जवाब : बैंकॉक
2. किस देश ने दुनिया का पहला मीथेन से उड़ने वाला रॉकेट लॉन्च किया है?
जवाब : चीन
3. किसने नई दिल्ली में ड्रग्स तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की?
जवाब : अमित शाह
4. हाल ही में किस देश में स्थित लवूर संग्राहलय चर्चा में रहा है?
जवाब : फ्रांस
5. कौन अक्टूबर 2023 में अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी आयोजित करेगा?
जवाब : दक्षिण कोरिया
6. किस राज्य के गोपालपुर बंदरगाह ने कार्गो हैंडलिंग में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया है?
जवाब : ओडिशा
7. हाल ही में कहाँ चाचिन ग्राजिंग उत्सव मनाया गया है?
जवाब : अरुणांचल प्रदेश
8. किस देश के रक्षा मंत्री जॉर्ज एनरिक तायना चार दिवसीय भारत की यात्रा पर आये हैं?
जवाब : अर्जेंटीना
9. हाल ही में नेल्सन मंडेला दिवस कब मनाया गया है?
जवाब : 18 जुलाई
10. रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है?
जवाब : कुत्ते के काटने से रेबीज फैलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर रेबीज किस जानवर के काटने से फैलता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के एटीएम से सोने का सिक्का निकलता है?
- किस जानवर की चमड़ी बुलेट प्रूफ होती है?
- भारत के किस प्रदेश को फलों की डलिया कहा जाता है?
Leave a Reply