क्या आप जानते है की सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है? नहीं, तो जानिए
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
1. दिल्ली स्थित लाल बहादुर शास्त्री की समाधि का क्या नाम है?
जवाब : विजय घाट
2. ‘सूर्योदय का देश के नाम से कौनसा देश प्रसिद्ध है?
जवाब : जापान
3. अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
जवाब : 8 मार्च
4. संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन था?
जवाब : डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
5. संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?
जवाब : डॉ. भीमराव अंबेडकर
6. ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया?
जवाब : लाल बहादुर शास्त्री
7. विश्व ‘रेडक्रास दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?
जवाब : 8 मई
8. महाभारत के रचियता कौन हैं?
जवाब : महर्षि वेदव्यास
9. अर्थशास्त्र नामक पुस्तक किसने लिखी?
जवाब : चाणक्य (कौटिल्य)
10. सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है?
जवाब : एंटीवेनम सांप के गंभीर जहर का इलाज है। जितनी जल्दी एंटीवेनम शुरू किया जा सकता है, उतनी जल्दी जहर से होने वाली अपरिवर्तनीय क्षति को रोका जा सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सांप के काटने का तुरंत इलाज क्या है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- रेलवे के ट्रैक पर पत्थर क्यों डाले जाते हैं?
- एशिया का अजगह किसे कहा जाता है?
- ऐसा क्या है जो Year में एक बार और Week में दो बार आता है?
Leave a Reply