सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनाई जाती हैं?
General Knowledge Quiz : आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनाई जाती हैं? इस Ajab-Gajab सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. IPL 2023 में ‘इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द सीजन’ का अवार्ड किसने जीता है?
जवाब : यशस्वी जायसवाल
2. किस देश के राष्ट्रपति ने हाल ही में नए सख्त समलैंगिक विरोधी कानून को मंजूरी दी है?
जवाब : युगांडा
3. भारत को कहाँ दूसरी ‘जल विद्युत परियोजना’ स्थापित करने की मंजूरी मिली है?
जवाब : नेपाल
4. ‘ज्योति याराजी’ ने टी-मीटिंग 2023 एथलेटिक्स मीट में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण
5. किसने हाल ही में 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीती है?
जवाब : उत्तर प्रदेश
6. किसे हाल ही में ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’ का बाहरी लेखा परीक्षक चुना गया है?
जवाब : गिरीश चंद्र मुर्मू
7. स्पिक मैके के 8वें अंतराष्ट्रीय सम्मलेन का उद्धघाटन कहाँ हुआ है?
जवाब : नागपुर
8. कहाँ पर हाल ही में ‘खीर भवानी मेला’ आयोजित किया गया है?
जवाब : जम्मू कश्मीर
9. सरकार ने ‘अटल भूजल योजना’ को कब तक बढ़ाया है?
जवाब : 2027 तक
10. सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनाई जाती हैं?
जवाब : सदियों से वाराणसी में रेशम का कारोबार पुराना है. यहां की सिल्क साड़ियां सिर्फ यूपी में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में अपना जादू दिखा रही हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सबसे ज्यादा रेशमी साड़ी कहां बनाई जाती हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का वह कौन सा सबसे विषैला सर्प है?
- भारत का पहला शीशे का पुल किस राज्य में बनाया गया है?
- दवाई खाने के बाद क्या खाने से इंसान की मौत हो सकती है?
Leave a Reply