Sport Quiz : शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ खेल-खेलकूद से जुड़े ट्रिकी प्रश्न दे रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाये है. तो क्या आप दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज का ट्रिकी (Sport Chess Quiz) सवाल – शतरंज खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – कबड्डी खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) भारत
(D) रूस
जवाब – (C) भारत
सवाल 2 – दादा के नाम से किसे जाना जाता है?
(A) उधम सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) रूप सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब – (B) मेजर ध्यानचंद
सवाल 3 – लिटिल मास्टर के नाम से कौन भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी जाना जाता है?
(A) सौरभ गांगुली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सुनील गावस्कर
(D) विनोद काम्बली
जवाब – (C) सुनील गावस्कर
सवाल 4 – पोलवाल्ट का बादशाह किसे कहा जाता है?
(A) रिआन बोथा
(B) सर्गेई बुबका
(C) एम्मा जॉर्ज
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब – (B) सर्गेई बुबका
सवाल 5 – किस खेल की टीम में महिला तथा पुरुष दोनों खिलाड़ी होते हैं?
(A) बेसबॉल
(B) सॉफ्टबॉल
(C) कार्फबॉल
(D) हैण्डबॉल
जवाब – (C) कार्फबॉल
सवाल 6 – ग्रेट डिलेयर उपनाम से कौन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट अम्पायर जाना जाता है?
(A) स्टीव बकनर
(B) डिकी बर्ड
(C) डेविड शेफर्ड
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब – (B) डिकी बर्ड
सवाल 7 – किसी अन्तर्राष्ट्रीय फुटबॉल मैच की सामान्य समयावधि कितनी होती है?
(A) 45 मिनट
(B) 60 मिनट
(C) 80 मिनट
(D) 90 मिनट
जवाब – (D) 90 मिनट
सवाल 8 – क्रिकेट खिलाड़ियों के मध्य किसे हॉलीवुड के नाम से जाना जाता है?
(A) विनोद काम्बली
(B) शेन वार्न
(C) सचिन
(D) सौरभ गांगुली
जवाब – (B) शेन वार्न
सवाल 9 – बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है?
(A) सचिन तेंदुलकर
(B) विनोद काम्बली
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं
जवाब – (A) सचिन तेंदुलकर
सवाल 10 – शतरंज खेल का जन्मदाता देश किसे कहा जाता है?
(A) भारत
(B) जापान
(C) चीन
(D) इंग्लैंड
जवाब – (A) भारत
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर शतरंज खेल का जन्मदाता किस देश को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हॉकी का जादूगर किसे कहते हैं?
- किस बल्लेबाज ने एक पारी में 6 गेंदों पर छे छक्के लगायें है?
- 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
Leave a Reply