GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
आज का सवाल : किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – हाल ही में किसने अपनी आत्मकथा ‘पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ लिखी है?
जवाब : अमृत माथुर
सवाल 2 – विश्व संस्कृत दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 31 अगस्त
सवाल 3 – ग्लोबल इंडियाएआई 2023 का आयोजन किसके द्वारा किया जाएगा?
जवाब : इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
सवाल 4 – मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट 2023 किस शहर ने जीता है?
जवाब : श्रीनगर
सवाल 5 – दक्षिण कोरिया और किस देश ने वायु सेना का संयुक्त अभ्यास किया?
जवाब : अमेरिका
सवाल 6 – नेटवर्क वीडियो क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एक्सिस कम्युनिकेशंस ने कहाँ पहला एक्सिस एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की घोषणा की है?
जवाब : बेंगलुरु
सवाल 7 – मिस वर्ल्ड 2023 के फिनाले का आयोजन कहाँ किया जाएगा?
जवाब : कश्मीर
सवाल 8 – सेंचुरी मैट्रेस कंपनी ने किस बैडमिंटन खिलाड़ी को अपना ब्राण्ड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है?
जवाब : पी वी सिंधु
सवाल 9 – डिजिटल भुगतान सहित फिनटेक सेवायें देने वाली किस कंपनी ने स्टॉक ब्रोकिंग लॉन्च किया है?
जवाब : फोनपे
सवाल 10 – आज का (Interesting GK Quiz) सवाल – किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है?
जवाब : काले रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे किस रंग के कपड़े पहनने पर इंसान को गर्मी ज्यादा लगती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एक हाथी तालाब में गिर गया वह कैसे निकलेगा?
- इंसान का खून किस जानवर के खून से मिलता है?
- इंसान की आंखें किस जानवर की आँखों से मिलती-जुलती है?
Leave a Reply