General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
एसी (AC) वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर सकते हैं.
GK Trending Quiz : आज का सवाल है – AC वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है? इस जवाब निचे दिया गया है.
सवाल : दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है?
जवाब : विटामिन ‘C’
सवाल : LAN का विस्तार क्या होगा?
जवाब : Local Area Network
सवाल : मुगल वंश की स्थापना किसने की थी?
जवाब : बाबर
सवाल : विटामिन ‘C’ की कमी से कौनसी बीमारी होती है?
जवाब : स्कर्वी
सवाल : सूर्य में सर्वाधिक गैस कौनसी है?
जवाब : हाइड्रोजन
सवाल : भारत की पहली महिला i P.S. अधिकारी कौन थी?
जवाब : किरण बेदी
सवाल : विटामिन ‘B’ की कमी से कौनसा रोग होता है?
जवाब : बेरी-बेरी
सवाल : पृथ्वी से दिखाई देने वाला सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है?
जवाब : शुक्र
सवाल : सौरमंडल की आयु कितनी है?
जवाब : 6 अरब वर्ष
सवाल : AC वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब : आज के सवाल का जवाब – एसी वाले कमरे में सोने से सिर दर्द की बीमारी होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे AC वाले कमरे में सोने से कौन सी बीमारी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन सा पुच्छल तारा 76 साल बाद ही दिखाई देता है?
- भारतीय पुलिस की वर्दी क्यों होती है खाकी रंग की?
- कौन सा पक्षी सोते समय अपने पैर ऊपर करके सोता है?
Leave a Reply